Bihar LRC Vacancy 2023

Bihar LRC Vacancy 2023

अभी तक बिहार वासी राजस्व और भूमि सुधार की द्वारा लिपिक, और अमीन के पदो Bihar LRC vacancy 2023 पर नौकरियों की तलाश कर रहे है। बिहार वासियों के लिए खुशखबरी का मौका है, क्योंकि अब Bihar LRC vacancy 2023 के तहत भर्ती निकली है। इसके अंतर्गत सर्वेक्षण अधिकारी, कानूनगो, अमीन और लिपिक, रहित अन्य 10,101 पदो पर भर्ती निकाली है। इस नौकरी के लिए बिहार राज्य का कोई भी निवासी आवेदन कर सकता है पर उसके पास आव्यशक पात्रता होनी चाहिए।

लेकिन आप सोच रहे होंगे की आप इस नौकरियों को प्राप्त करने के लिए आवेदन कैसे कर सकते है? इसके लिए आपको कौन कौन सी जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी? साथ ही इसके आवेदन के लिए आखरी तिथि कौन सी है? 

आज इन सभी सवालों के जवाब आज हम आपको इस ब्लॉग के माध्यम से देंगे। इसके अलावा हम आपको एक लिंक भी प्रदान करेंगे, जिसके जरिए आप आसानी से सीधा आवेदक वेबसाइट पर पहुंच सकते है।

Bihar LRC Vacancy 2023: Post details.

Name of postCategory wise post details 
विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त अधिकारी।UR – 145SC – 57
ST – 04
EBC – 71
BC  – 37
RCG – 13
EWS – 28
कुल पोस्ट – 355
विशेष सर्वेक्षण अमीनUR – 3,525SC – 1,301
ST – 75
EBC – 1,422
BC  – 917
RCG – 282
EWS – 722
कुल पोस्ट – 8,244
विशेष सर्वेक्षण कानूनगो।UR – 302SC – 135
ST – 07
EBC – 127
BC  – 91
RCG – 32
EWS – 64
कुल पोस्ट – 758
विशेष सर्वेक्षण लिपिक।UR – 313SC -113
ST – 06
EBC – 132
BC  – 84
RCG – 22
EWS – 74
कुल पद – 744
कुल रिक्त पद10,101 रिक्त पद 

Bihar LRC Vacancy 2023: उपयुक्त शैक्षिक योग्यताए

पद के नामजरूरी शैक्षिक योग्यताए 
विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त अधिकारी।AICTE  से मान्यता प्राप्त एंव संबंधित राज्यो के SBTE  से  पंजीकृत संस्थानो  से  Civil Engineering  में स्नातक होना जरूरी है।
2 वर्षो  का सरकारी / निबंधित , गैर – सरकारी संस्थानों मे कार्य करने का अच्छा अनुभव होना चाहिए।
विशेष सर्वेक्षण अमीनआवेदक द्धारा AICTE  से मान्यता प्राप्त एंव संबंधित राज्यो के SBTE  से  पंजीकृत संस्थानो  से 3 वर्ष का  Civil Engineering  में डिप्लोमा जरूरी।
विशेष सर्वेक्षण लिपिकमान्यता प्राप्त विश्वविघालय या संस्थान से स्नातक  मे डिग्री होना जरूरी है।
विशेष सर्वेक्षण कानूनगोआवेदक द्धारा AICTE  से मान्यता प्राप्त एंव संबंधित राज्यो के SBTE  से  पंजीकृत संस्थानो  से 3 वर्षीय  Civil Engineering  में डिप्लोमा होना जरूरी है।
2 वर्षो  का सरकारी /गैर सरकारी संस्थानों मे कार्य करने का न्यूनतम अनुभव होना चाहिए।

Bihar LRC Vacancy 2023: आवेदन कैसे करे?

सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना है।

Bihar LRC Vacancy 2023 के तहत आवेदन के लिए सबसे पहले आपको Bihar LRC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। आप यहां क्लिक करके ऑफिशियल वेबसाइट तक पहुंच सकते है, https://bceceboard.bihar.gov.in/

Website के होमपेज पर आने के बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म का एक विकल्प मिलेगा, इसमें आपको Online Portal of Directorate of Land Records & Survey वाले विकल्प को चुनना है। 

यहां आपको आने के बाद आपको Apply online 13 अप्रैल 2023 वाले विकल्प को चुनना है। जैसे ही आप यहां आएंगे आपको क्लिक हेयर for रजिस्ट्रेशन वाले option को चुनना है। यहां आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा, इसे आपको ध्यान से भरना है। अब भरने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सबमिट करना है।

यहां आपको बेसिक जानकारी दर्ज करनी है।

जब आप वेबसाइट में रजिस्टर करेंगे आपको एक username और पासवर्ड मिलेगा जो आपके Login करने में काम आयेगा।

यहां आपको Website में Login करना है, यहां आपके आगे अब एक नया रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना है। इसमें आपकी बेसिक जानकारी मांगी जाएगी, जिसे आपको Save और Continue करना होगा।

जरूरी शैक्षिक योग्यता

यह आवेदन का तीसरा स्टेप है जिसमे आपको अपनी शैक्षिक योग्यताए भरनी है। अपनी सारी मांगी गई योग्यता आपको भरनी है और उसे save करके continue पर क्लिक करना है।

यहां आपसे आपका अनुभव मांगा जाएगा।

अब आपके सामने एक नया Page open होगा, आपको यहां आप अपना कार्य का अनुभव बताना है। पूछे गए सभी प्रश्नों का सही जवाब देकर आपको इसे Save करके कंटिन्यू कर देना है।

अपने दस्तावेजों को अपलोड करे

इस पेज पर आपसे आपके सिग्नेचर, और जरूरी दस्तावेजों, और आपकी फोटो मांगी जाएगी। आपको इन सभी दस्तावेजों की तस्वीरे स्कैन करके भेजनी है, इसके बाद आपको Save and continue पर क्लिक करना है।

आवेदन पत्र का भुगतान

अब जब आप सारी जानकारी अच्छे से भर देंगे तो आपके सामने Payment Page खुलेगा, यहां आपको भुगतान करना होगा। पेमेंट करने के बाद आपको Save and continue पर क्लिक करना है।

प्रिंटआउट डाउनलोड करे

अब आपको अपने फॉर्म को सबमिट कर देना है, और आपको रसीद दी जायेगी। इस रसीद को आपको प्रिंटआउट करके अपने पास रख लेना है या आप अपने मोबाइल में स्क्रीनशॉट भी रख सकते है।

Rate this post
Updated: April 14, 2023 — 6:55 pm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *