Bihar ITI Admission 2023

Bihar के छात्र बेसब्री से इंडस्ट्रियल ट्रेकिंग इंस्टीट्यूट कॉम्पिटेशन के एंट्रेंस एग्जाम आने का इंतजार कर रहे है। छात्रों के लिए खुशखबरी है की ITI ADMISSION 2023 की तिथि सामने आ चुकी है। यानी अब छात्र इस इस एक्सट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते है। Bihar ITI Admission 2023 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुवाती और अंतिम तिथि सामने आ चुकी है। यदि आप भी Bihar ITI Admission 2023 का Registration फार्म भरना चाहते है तो आप इस ब्लॉग को पढ़े।

आज इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको Bihar ITI Admission 2023 के बारे में पूरी जानकारी देंगे। साथ ही आपको बताएंगे की आप इसके लिए आवेदन कब और कैसे कर सकते है? साथ ही इसके लिए आपको कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी? यह आज का हमारा ब्लॉग बिहार राज्य के विद्यार्थियों को समर्पित है। इस आर्टिकल के बाद आप Bihar ITI Admission 2023 के लिए आसान से आवेदन कर पाएंगे।

Bihar ITI Admission 2023: जरूरी तिथियां

  • Registration starting date – 15/04/2023
  •  Registration last date – 13/05/2023
  • Online editing form – 01/06/2023
  • Proposed date of admission – 11/06/2023

Bihar ITI Admission 2023: Fees detail

UR, BC, ST – 750 रुपया।

SC, ST – 100 रुपया।

PWD – 430 रुपया।

Bihar ITI Admission 2023: आव्याशक दस्तावेज

विद्यार्थियो को Bihar ITI Admission 2023  के लिए आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। जो कि कुछ इस प्रकार है –

1: मैट्रिक पास का सर्टिफिकेट।

2: जाती प्रमाण पत्र।

3: बिहार के मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र।

4: आधार कार्ड की फोटो कॉपी।

5: 6 पासपोर्ट साइज की फोटो।

6: Original Admit Card ITICAT 2022

7: रैंक कार्ड ITICAT 2022

8: Downloaded print of Online filled Application Form (Part-A & Part-B [Hard copy]) ITICAT-2022.

9: जांच पर्ची 1 कॉपी में बायोमेट्रिक फॉर्म के साथ डाउनलोड की गई 2 कॉपी, यह वर्फिकेशन के लिए बहुत जरूरी है।

इन सभी दस्तावेजों को आपको इकट्ठा करके, रखना है ताकि आवेदन करते समय आपको कोई समस्या न हो।

Bihar ITI Admission 2023: आवेदन कैसे करे?

जो भी विद्यार्थी या युवा इस परीक्षा के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करना चाहते है वह सभी इन चरणों का पालन करे:

Website के होम पेज पर आए

Bihar ITI Addmission 2023 रजिस्ट्रेशन के लिए आपको सबसे पहले इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर आना है। https://bceceboard.bihar.gov.in/ बिहार गोवरमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए उपर दिए लिंक पर क्लिक करे।

यहां आपने पर आपको Online Application Forms के नाम से एक सेक्शन मिलेगा, जहां आपको Online Application portal of ITICAT 2023 link पर क्लिक करना है। इसके बाद एक नया पेज open होगा, जिसमे एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा, इस फॉर्म को आपको बहुत ही ध्यान से पढ़ना है।

पोर्टल में Login करे 

जब आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर लेंगे तो आपको एक यूजरनेम और पासवर्ड मिलेगा। इस पासवर्ड को आपको login करते समय इस्तेमाल करना है, और सफलतापूर्वक Login हो जाना है।

इसके बाद आपके सामने एक Application Forms खुलेगा उस फॉर्म को आपको ध्यान से भरना है। वहां आपसे आपकी पर्सनल जानकारी मांगी जाएगी जैसे की आपका नाम, पता, नंबर, पिता का नाम आदि। इसके बाद आपको save and proceed पर क्लिक करना है।

जरूरी दस्तावेज अपलोड करे

अब एक नया पेज open होगा इसमें आपसे आपके सिग्नेचर की फोटो, आपकी फोटो, आपका आधार कार्ड आदि जैसे दस्तावेजों की फोटो आपको scan करके अपलोड करनी है। यह सब करने के बाद आपको Save and Proceed पर क्लिक करना है।

शैक्षिक योग्यता दर्ज करे

इसमें आपको एक नया पेज शो होगा इधर आपको मांगी है Education क्वालिफिकेशन की जानकारी दर्ज करनी है। दर्ज करने के बाद आपको पूरी जानकारी को Save and Proceed कर देना है।

Form की जांच कर, पेमेंट करे

इसके बाद आपको पूरे फॉर्म की जांच करनी है की आपने कही कोई जानकारी गलत तो नहीं डाली। आपको Save and Proceed करना है, इसके बाद आपके सामने एक नया Page open होगा।

इस पेज पर आपसे भुगतान करने के लिए कहां जायेगा आप किसी भी ऐप से या नेट बैंकिंग से भुगतान कर सकते है। पेमेंट करने के बाद आपको Save and Proceed करना है।

Step-Seven (Download Part-A & Part-B)

अन्त में, आपको सबमिट  के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपके  आवेदन की रसीद  मिल जायेगी जिसे आपको प्रिंट करके सुरक्षित रख लेना होगा आदि।

रसीद को डाउनलोड करे

जब आप पूरे तरीके से फॉर्म भर देते है, अब आपको एक रसीद मिलेगी इस रसीद को आपको डाउनलोड करके प्रिंट आउट कर लेना है। यदि आप चाहे तो इसका स्क्रीनशॉट भी रख सकते है, यह एक प्रमाण है की आपने फॉर्म को भर दिया है।

निष्कर्ष।

दोस्तों यह थी जानकारी कि आप बिहार आईटीआई रजिस्ट्रेशन फॉर्म कैसे भर सकते है। 15 अप्रैल 2023 को आवेदन की प्रक्रिया  को शुरू कर सकते हैं और मांगे गए सभी दस्तावेजों को आप को ध्यान पूर्वक अपलोड करना है। हमने आपको इस लेख के माध्यम से पूरी जानकारी दी कि आपको बिहार आईटीआई एप्लीकेशन फॉर्म के लिए कौनसे दस्तावेजों की आवश्यकता है? और आप इसके तहत आवेदन कैसे कर सकते हैं? यदि आपको यह जानकारी पसंद आए तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Rate this post
Updated: April 16, 2023 — 8:15 pm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *