Top 10 Engineering College in India 2023 – भारत के 10 प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेज

अक्सर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए छात्र एक अच्छे कॉलेज की तलाश करते है। भारत में माता पिता यही चाहते है की उनका बच्चा डॉक्टर बने, इंजीनियर बने या साइंटिस्ट बने। आजकल हर फील्ड में काफी कॉम्पिटेशन काफी बढ़ रहा है, जिस वजह से एक अच्छा कॉलेज होना बहुत जरूरी है ताकि छात्र को अच्छी गाइडेंस मिल सके। कॉलेज की संख्या भी इतनी बढ़ गई है के एक सही कॉलेज चुनना बहुत मुश्किल है।

छात्र कन्फ्यूज रहते है की कौनसा कॉलेज उनके लिए बेस्ट रहेगा, जिससे वह आसानी से इंजीनियरिंग लाइन में आगे बढ़ सके। भारत हमेशा से इंजिनियरिंग के क्षेत्र में आगे रहा है और भारत में आपको एक से बढ़ के एक अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज मिल जायेंगे। तो चलिए जानते है Top 10 Engineering College in India 2023 के बारे में।

Top 10 Engineering College in India 2023

1. Indian Institute Of Technology, Madras (IIT Madras)

यह institute मंद्रास में स्तिथ है, इस कॉलेज को सूची में पहले नंबर पर रखा गया। यह कॉलेज काफी पुराना है इसका निर्माण 1959 में किया गया था, यह भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में टॉप कॉलेज में गिना जाता है। इस कॉलेज में आपको 550 तरह ही फैसिलिटी मिलती है यहां 8000 से भी जायदा छात्र पढ़ते है। यह कॉलेज बहुत ही बड़ा और आलीशान है, यदि आप इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते है तो आपको यहां एडमिशन लेना चाहिए।

2. IIT, Indian Institute of Technology,Delhi (IIT Delhi)

जब भी दिल्ली के बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज के बाद आती है तो उसमें आईआईटी का नाम सबसे टॉप पर आता है। आईआईटी का निर्माण 1961 में किया गया तब से लेकर अभी तक यह दिल्ली की सबसे टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में से एक है। यहां इंजीनियरिंग के अलावा भी कई प्रकार की शिक्षा दी जाती है, जिसमे मानविकी, प्रबंधन, सामाजिक विज्ञान, शारीरिक विज्ञान आदि शामिल है। आप इनमें से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन कर सकते हैं।

3. Indian Institute of Technology,Guwahati (IIT Guwahati)

यह इंजीनियरिंग कॉलेज गुवाहाटी में स्तिथ है, इसकी स्थापना 1994 में हुई थी। यह इंजीनियर की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए बेस्ट कॉलेज में से एक है। वर्तमान समय में इस संस्थान के अंतर्गत सभी मुख्य इंजीनियरिंग विषयो को शामिल किया गया है।

4. Indian institute of technology,Roorkee (IIT Roorkee)

यह इंस्टीट्यूट भारत के उत्तराखंड के रुड़की में स्तिथ है, इसका नाम पहला नाम कॉलेज ऑफ सिविल इंजीनियर एट रुड़की था। इसका कुछ समय बाद इसका नाम थॉमसन कॉलेज ऑफ सिविल इंजिनियरिंग के नाम से जाना जाने लगा। लेकिन 2001 के बाद इस कॉलेज का नाम फिर से बदल कर इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रुड़की रख दिया गया।

5. Indian institute of technology, Hyderabad (IIT Hyderabad)

आईटीआई हैदराबाद यानी Indian institute of technology Hyderabad भी टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट में शामिल है। इस कॉलेज की स्थापना साल 2008 में हुई थी, इस आप आईटीआई की दूसरी पीढ़ी भी कह सकते है। यह कॉलेज अनुसंधान और नवाचार पर आधारित है लेकिन आज यहां विज्ञान, कला और डिजाइन, इंजिनियरिंग, आदि जैसे विषय पर शिक्षा देता है। यदि आप हैदराबाद में रहते है और एक बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज की तलाश में है तो यह कॉलेज आपके लिए अच्छे कॉलेजेस में से एक है।

6. Indian institute of Technology, Patna

Indian institute of technology Patna, यह बिहार का इकलौता भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान है। साथ ही यह केंद्र सरकार के 2008 के मध्य स्थापित किए गए संस्थानों में से एक है। यह पटना में स्तिथ है संस्थान है, जहां टेक्नोलॉजी, विज्ञान, इंजिनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, भौतिक विज्ञान, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, आदि जैसे क्षेत्रों के लिए शिक्षा दी जाती है। यदि आप बिहार राज्य में रहते है तो आप अपनी इंजिनियरिंग की पढ़ाई इस कॉलेज से कर सकते है। यह कॉलेज पटना से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्तिथ है, 

7. NIT Rourkela – National Institute of Technology, Rourkela

यह कॉलेज राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों में से एक है, जिसे भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित किया जाता है। साथ ही यह एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज का ही हिस्सा है। यदि आप बीटेक, बीएआरच, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम जैसे एमटेक, एमबीए, एमएससी और पीएचडी कार्यक्रम जैसे स्नातक पाठ्यक्रम प्राप्त करना चाहते है तो आपके लिए यह Best college हो सकता है। यहां आपको शिक्षा के लिए समय समय पर ओडिसा सरकार की ओर से Scholarship भी दी जाती है।

8, National Institute of Technology Tiruchirappalli ( NIT Tiruchirappalli)

जब भी top Engineering College की बात होती है तो National Institute of Technology, Tiruchirappalli का नाम उसमे जरूर आता है। यह कॉलेज दक्षिण भारत के। तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली शहर में स्तिथ है, यह काफी पुराना कॉलेज है। जो छात्र अपना बेहतर भविष्य बनाना चाहते है वह इस कॉलेज में दाखिला ले सकते है। सबसे अच्छी बात यह है की यह institute संयुक्त राज्य अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम के साथ साथ कई देशों इंस्टिट्यूट और अनुसंधान केंद्रों के साथ शैक्षणिक और अनुसंधान सहयोग है।

9: Institute of Technology Kharagpur ,(IIT Kharagpur)

यह बहुत ही पुराना आईटीआई कॉलेज है, जिसका निर्माण 1951 में किया गया था। यहां आप बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर, मास्टर ऑफ साइंस जैसे कोर्स कर सकते है। यह कॉलेज आजादी के बाद भारत में इंजीनियरों को प्रकाशित करने के लिए की गई थी। भारत में जितने भी आईटीआई संस्थान है उस में से सबसे बड़ा क्षेत्रफल इसका है। छात्रों की सुविधा के लिए यहां पर सभी तरीके की फैसिलिटी उपलब्ध है। 

10: Indian institute of technology, Indore (IIT Indore)

आईटीआई कॉलेज की तरह ही IIT Indore को भी सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त है। इस कॉलेज की स्थापना आज से 22 साल पहले की है थी, शुरुआत में इसकी शिक्षा देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में लगी थी। यह कॉलेज सरकार द्वारा स्थापित किए गए 8 आईआईटी कॉलेज इसमें से एक है। भारत की टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजेस में आईआईटी इंदौर का नाम भी शामिल है।

निष्कर्ष।

तो दोस्तो आज के इस ब्लॉग के माध्यम से आपका जाना Top Engineering College in India के बारे में। यदि आप इंजिनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप इनमे से किसी भी कॉलेज में दाखिला करवा सकते है। यदि आपको यह जानकारी पसंद आई तो आप इसे अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से जरूर शेयर करे। हो सकता है आपके शेयर करने से किसी छात्र को उसके लिए एक बेस्ट कॉलेज खोजने में मदद मिले। यदि आपके मन में कोई प्रश्न है तो उसे कॉमेंट बॉक्स में पूछे, ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *