BTSC JE Vacancy 2023 – BTSC ने निकाली 8996 जूनियर इंजीनियर की बम्पर बहाली

BTSC JE Vacancy 2023

सिविल इंजीनियरिंग से डिप्लोमा करने वालोंके लिए बड़ी खुशखबरी है . बिहार तकनीकी सेवा आयोग यानी btsc ने नौ हजार पदों के लिए भर्ती निकली है . बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने बिहार के विभन्न विभागों में जूनियर इंजिनियर के कुल रिक्त पदों हेतु सूचि मांगी थी जिसे विभन्न बिभागों ने उपलब्ध करा दिया है . अब रिक्त पदों के विरुद्ध नियुक्ति हेतु सामान्य प्रसाशन विभाग द्वारा जारी नियमावली के शर्तों के आलोक में जल्द ही बिहार तकनिकी सेवा आयोग द्वारा विज्ञापन निकाला जायेगा . बिहार तकनीकी आयोग द्वारा बहाली से सम्बंधित  अधियाचना निचे आप देख सकते है

 

कुल 8996 पदों में से 60% पद (6988 पद) सभी के लिए ओपन होंगे जबकि 40% )2008 पद) बिहार SBTE बोर्ड से डिप्लोमा करने वालो के लिए आरक्षित रहेगा . सुयोग्य उम्मीदवारों से विहित प्रपत्र में आयोग के वेबसाईट  परदिनांक-22.05.2023 से दिनांक-2.06.2023 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है .

शैक्षणिक योग्यता – BTSC JE Vacancy 2023

  1. अभ्यर्थी का भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
  2. असैनिक अभियंत्रण में डिप्लोमा अथवा समकक्ष योग्यताधारी होना आवश्यक है।
  3. तकनीकी योग्यता /अर्हताः-
    (क) अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद्‌ (AICTE), नई दिल्‍ली से मान्यता प्राप्त संस्थान द्वारा Non Distance(Regular Course) में निर्गत असैनिक अभियंत्रण (Civil) में डिप्लोमाघारी अथवा समकक्ष योग्यता
    अथवा
    (ख) UGC Act के प्रावधानों के अन्तर्गत स्थापित University/ Deemed University द्वारा Distance(Regular Course) में निर्गत असैनिक अभियंत्रण  में डिप्लोमाधारी अथवा समकक्ष योग्यता में University/ Deemed University द्वारा Non Distance  में प्रदत्त डिप्लोमा |

वेतनमान – BTSC JE Vacancy 2023

PB-2, 9300-34,800/-
ग्रेड० पे०- 4600/–

वेतन स्तर- 7

 

आयु सीमाः- BTSC JE Vacancy 2023

01.08.2023 को न्यूनतम आयुः- 18 वर्ष |
अधिकतम उम्र सीमाः-
(a) अनारक्षितः-37वर्ष
(b) अनारक्षित महिला:-40 वर्ष
(c) पिछडा वर्ग, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (पुरूष / महिला):-40 वर्ष
(d) अनु० जाति अनु० जनजाति (पुरूष महिला):-42 वर्ष

सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र संख्या-242, दिनांक-23.0.2006 के प्रावधान के आलोक में परीक्षा के आयोजन में विलम्ब की अवधि के लिए भी एक बार अधिकतम उम्र सीमा में छूट अनुमान्य होगी ।अंतिम नियुक्ति हेतु प्रकाशित विज्ञापन में उम्र सीमा की गणना हेतु कट ऑफ तिथि 01.08.2011  निर्धारित था। अतः वैसे उम्मीदवार जो दिनांक-01.08.2011 से 01.08.2023 तक अधिकतम उम्र सीमा के आधार पर पात्रता रखते थे और अद्यतन अन्य अहतयिं पूरी करते हैं, वे भी योग्य पात्र होंगे ।

नोट:- जन्म तिथि के आधार पर 60 वर्ष से अधिक आयु के अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयनित नहीं किया जा सकेगा।

 आरक्षण:- BTSC JE Vacancy 2023

  • ऑनलाईन आवेदन के प्रासंगिक कॉलम में आरक्षण का दावा करना अनिवार्य होगा। आरक्षण का दावा नहीं करने पर आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा।
  •  आरक्षण का लाभ उन्हीं उम्मीदवारों को मिलेगा, जिनका स्थायी निवास बिहार राज्य में है अर्थात्‌ जो बिहार के मूलवासी हैं। बिहार राज्य के बाहर के निवासी अभ्यर्थी को आरक्षण का लाभ देय नहीं होगा। ऑनलाईन आवेदन में भरा गया स्थायी पता ही आरक्षण प्रयोजन के लिए स्थायी निवास अनुमान्य होगा।
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को निम्नांकित प्रमाण-पत्र जमा करना अनिवार्य होगाः-
    (a ) जाति प्रमाण-पत्र
    (b ) स्थायी निवास / मूल निवास (डोमिसाइल) प्रमाण-पत्र
  •  पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को निम्नांकित प्रमाण-पत्र जमा करना अनिवार्य होगाः-
    (a  क्रीमीलेयर रहित प्रमाण-पत्र (बिहार सरकार के प्रयोजनार्थ)
    (b ) स्थायी निवास /मूल निवास (डोमिसाइल) प्रमाण-पत्र
    (c ) आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए निम्नांकित प्रामाण पत्र जमा करना अनिवार्य होगाः-
    (d  आय एवं परिसम्पति प्रमाण पत्र
    (e ) स्थायी निवास / मूल निवास (डोमिसाइल) प्रमाण-पत्र

उक्त सभी प्रमाण पत्र अपने स्थाई अधिवास अंचल के राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत किया गया मान्य होगा ।

 

आवेदन शुल्कः- BTSC JE Vacancy 2023

आवेदन करने हेतु निर्धारित आवेदन शुल्क निम्नवत्‌ हैः-

  • सामान्य वर्ग /पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप कमजोर वर्ग  –    रू0 600 /-
  • अनुसूचित जाती  जनजाति (बिहार राज्य के स्थायी निवासी) –     रू0 150/-
  • आरक्षित / अनारक्षित वर्ग की महिला उम्मीदवार (बिहार राज्य के स्थायी  –    रू0 150/
  • राज्य के बाहर के उम्मीदवार चाहे वे किसी भी वर्ग के महिला / पुरूष हों –    रू0 600 /-

सभी कोटि के दिव्यांग अभ्यर्थियों को अनारक्षित श्रेणी हेतु निर्धारित परीक्षा शुल्क के एक चौथाई जमा करना होगा, अर्थात अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी को यदि 600 रूपया निर्धारित है, तो दिव्यांग अभ्यर्थी को मात्र 450 रूपया परीक्षा शुल्क देय होगा।

 

चयन की प्रक्रिया:- BTSC JE Vacancy 2023

कनीय अभियंता (असैनिक) के पदों पर नियुक्ति हेतु चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में प्राप्त अंक एवं संविदा के आधार पर किये गये कार्य की अधिमानता के आधार पर प्राप्त अंक के योग की गणना कर किया जायेगा ।

(a) संविदा के आधार पर कनीय अभियंता अथवा समान पद पर किये गये कार्य की अधिमानता के लिए बिहार सरकार या बिहार सरकार के अधीन किसी उपक्रम/ निगम / निकाय / प्राधिकार / स्वशासी निकाय के कार्यालय में किये गये कार्य अनुभव मान्य होगा, तथा संविदा के आधार पर किये गये कार्य की अधिमानता के लिए बिहार राज्य में अवस्थित केन्द्र सरकार या केन्द्र सरकार के अधीन किसी उपक्रम /निगम/ निकाय / प्राधिकार /स्वशासी निकाय के कार्यालय में किया गया कार्य अनुभव भी मान्य होगा।

(b) संविदा के आधार पर कनीय अभियंता (असैनिक) के पद पर कार्य करने का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी, जो इस संवर्ग में भर्ती की अर्हता पूरी करते हैं, को चयन में अतिरिक्त अंक देकर अधिमानता दी जायेगी ।

(c ) संविदा के आधार पर कार्यावधि का विनिश्चय संबंधित नियंत्री पदाधिकारी द्वारा निर्गत वेतन भुगतान प्रमाण-पत्र (संलग्न विहित प्रपत्र में) के आधार पर किया जायेगा। कार्यानुभव के अवधि की गणना दिनोक-22.05.2023 तक की जायेगी |

उक्त के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन निम्न रूप से किया जायेगाः-

प्रथम चरण – “लिखित परीक्षा” – लिखित परीक्षा के सभी प्रश्न पस्तुनिष्ठ प्रकणि के बहुपिकल्पीय होंगे। परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी और कुल अंक 100 होंगे |

परीक्षा की सरचनाः- BTSC JE Vacancy 2023

 

  1.  प्रश्न-पत्र में कुल 00 प्रश्न होंगे, जिसमें 80 प्रश्न कार्यक्षेत्र ज्ञान एवं 20 प्रश्न सामान्य अध्ययन विषय के होंगे । प्रश्न-पत्र हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषा में होंगे |
  2. कार्यक्षेत्र ज्ञान (80 प्रश्न) के अन्तर्गत प्रश्न, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद्‌, नई दिल्‍ली  द्वारा तीन वर्षीय diploma हेतु निर्धारित अद्यतन पाठ्यक्रम  के अनुसार पुछे जायेंगे
  3. शेष 20 प्रश्न सामान्य अध्ययन एवं समसामयिक मुद्दों से संबंधित प्रश्न पुछे जायेंगे |
  4. उक्त परीक्षा एक से अधिक पालियों में के माध्यम से आयोजित किया जाएगा एवं एक से अधिक पालियों में परीक्षा आयोजित किए जाने के कारण परीक्षा परिणाम मानकीकरण  की प्रक्रिया अपनाते हुए तैयार किया जाएगा ।
  5. परीक्षा में गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन (५९४बप४€ (आधा) लायू किया जायेगा | प्रत्येक सही उत्तर हेतु 1 अंक देय होगा एवं प्रत्येक गलत उत्तर हेतु (0.25) काटा जाएगा।
  6. उक्त परीक्षा के आधार पर सभी अभ्यर्थियों की मानकीकरण (५०280) की प्रक्रिया अपनाते हुए परीक्षा-फल घोषित किया जाएगा।
  7. मानकीकरण (४०ा9॥2807) के पश्चात्‌ प्राप्त अंक को मेधासूची तैयार करने हेतु द्वितीय चरण में उपयोग किया जाएगा।
  8. कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग, बिहार के संकल्प संख्या-2374, दिनांक-46.07.2007 एव सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार के संकल्प ज्ञापांक-962, दिनांक-22.0.202 के द्वारा लिखित परीक्षा में सामान्य वर्ग के लिए 40%, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5%, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के लिए 34%, एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिलाओं तथा निःशक्तता से ग्रस्त (दिव्याग) उम्मीदवारों के लिए 32% निर्धारित न्यूनतम आर्हतांक प्राप्त करना अनिवार्य होगा अन्यथा वे प्रतियोगिता से बाहर हो जाएंगे |

नोटः- लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों को अपने कोटि के अनुसार न्यूनतम अर्हतांक प्राप्त नहीं होने पर द्वितीय चरण हेतु अभ्यर्थी का कोई भी दावा मान्य नहीं किया जायेगा।

() द्वितीय चरण- चयन हेतु अभ्यर्थियों की मेधासूची निम्न प्रकार तैयार की जायेगी :-

लिखित परीक्षा 75 अंक
कनीय अभियंता अथवा समान पद पर संविदा के आधार पर कार्य करने के
निमित अधिकतम अधिमानता (प्रति कार्यरत वर्ष के लिए 05 अंक जिसकी
अधिकतम सीमा 25 अंक होगी। किसी वर्ष के अंश के लिए कार्यरत दिवसों
की संख्या में 05 से गुणा करने के पश्चात्‌ 365 से भाग देकर प्राप्त अंक जोड़ा जायेगा) |
25 अंक

 

कार्यानुभव के अंक की अधिमानता हेतु अभ्यर्थी द्वारा 0॥06 आवेदन के विहित कॉलम में कार्यानुभव का दावा किया जाना अनिवार्य होगा। साथ ही संबंधित नियंत्री प्राधिकार द्वारा निर्गत वेतन भुगतान प्रमाण-पत्र (संलग्न विहित प्रपत्र में) (9090 किया जाना अनिवार्य होगा। वेतन भुगतान प्रमाण-पत्र में वर्णित कार्यावधि के आधार पर ही संबंधित अभ्यर्थी को कार्यानुभव का अंक देय होगा।

वेतन भुगतान प्रमाण-पत्र हेतु परिशिष्ट-। में प्रारूप  संलग्न किया गया है। इस प्रारूप में ही वेतन भुगतान प्रमाण-पत्र दिये जाने पर कार्यानुभव के अंकों एवं कार्यानुभव के आधार पर आयु सीमा में छुट का लाभ दिया जायेगा। इस प्रारूप से अलग किसी अन्य प्रारूप में कार्यानुमव प्रमाण-पत्र दिये जाने पर उक्त अंको एवं आयु सीमा में छूट का लाभ देय नहीं होगा ।

Official Website https://btsc.bih.nic.in/
Download Pdf https://rojgar24.com/wp-content/uploads/2023/04/wp-1682458015520.pdf
Online Apply Link not Activated
Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *