Bihar Teacher Niyamawali 2023 – बिहार सरकार ने जारी की नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली

Bihar Teacher Niyamawali 2023 PDF Download

 

बिहार राज्य के लोगो के लिए अच्छी खबर है, दरहसल बिहार सरकार ने अपने राज्य के लोगो के लिए, बिहार शिक्षक नियमावली जारी की है। बिहार में मौजूद इच्छुक विद्यार्थी इस जॉब के लिए आवेदन कर पाएंगे। बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के मंत्री मंडल, ने स्थाई शिक्षको की नियुक्ति के लिए नियमावली जारी करने की मंजूरी दी है।  सोमवार को Bihar cabinet ने शिक्षक भर्ती के सातवे चरण से नियुक्ति की नियमावली जारी की। इस नई नियमावली के चलते राज्य में कक्षा से 12वी क्लास तक की स्कूली शिक्षको को नौकरी अब राज्य सरकार की मदद से गठित आयोग के अनुसार दी जाएगी।

Bihar Teacher Niyamawali 2023 : 

विभाग का नाम शिक्षा विभाग, बिहार सरकार
आर्टिकल का नाम Bihar Teacher Niyamawali 2023 PDF Download
सरकार द्वारा घोषित नई   नियमावली का नाम बिहार शिक्षक भर्ती नियमावली, 2023
Direct Link To Bihar Teacher Niyamawali 2023 PDF Download

इस नए नियमावली के तहत नए आवेदको के अलावा 2012 से पहले के नियुक्त किए गए शिक्षक और नियोजित की हुए शिक्षको के बारे में भी कुछ बाते कही है। इस नियमावली में 19 हजार शिक्षको को नौकरी दी जाएंगे, यह नियमावली पिछली वाली से अलग है।।पिछली नियमावली में 4 प्रकार की नियमावली शामिल थी लेकिन इसमें सिर्फ एक ही नियमावली शामिल है। लेकिन Bihar Teacher Niyamawali 2023 लिए आवेदको को कौन से दस्तावेज चाहिए? और वह कैसे इसके लिए आवेदन कर सकते है। पूरी जानकारी देंगे ब्लॉग को ध्यानपूर्वक पढ़े।

Bihar Teacher Niyamawali 2023: जरूरी जानकारी

Bihar Teacher Niyamawali 2023 के तहत जो भी इच्छुक लोग है उनको एक परीक्षा देनी होगी। 2006 से लेकर अब तक के नियोजित शिक्षक भी इस परीक्षा के लिए तैयारी कर पाएंगे। परीक्षा में पास होने ही पर उन्हे शिक्षक के तौर पर नौकरियां दी जायेगी। जो भी नियोजित शिक्षक इस परीक्षा के लिए सम्मिलित नहीं होंगे ऐसे लोगो पर पुरानी नियमावली ही लागू की जायेगी।

नियोजित शिक्षकों को परीक्षा के लिए जरूरी पात्रता क्या है?

1: कोई भी अभ्यर्थी नियमावली के लिए जायदा से जायदा तीन बार परीक्षा में शामिल हो सकता है।

2: CTET – STET के अलावा भी राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के द्वारा ही पात्रता तय की जायेगी।

3: आयोग के अनुसार कराई जानी वाली परीक्षा में केवल  सीटीईटी और टीईटी उत्तीर्ण ही बैठ पाएंगे।

4: 2012 से पहले जो शिक्षक नियुक्त किए गए है, उनके लिए परीक्षा पात्रता जरूरी नहीं है।

नियोजित शिक्षकों का होगा जिला संवर्ग

शिक्षक नियोजन के इस सातवे चरण की सबसे अच्छी बात यह है की जो भी शिक्षक आयोग द्वारा नियुक्त किए गए है, उन्हे सीधा जिला संवर्ग आवंटित किया जायेगा। उन्हे राजकीय बुनियादी विद्यालय, राजकीयकृत और प्रोजेक्ट कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय के अंदर नियुक्त होने वाले विद्यालय शिक्षक का विषयवार और स्तरवार भिन्न भिन्न संवर्ग होंगे। प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय में विषयवार शिक्षको का अलग अलग संवर्ग होगा।

अब अध्यापकों को मिलेगा अंतर जिला तबादला

नई नियमावली के तहत अब शिक्षको के ट्रांसफर की कारवाही संबंधित सवर्गीय पदो पर नियुक्ति प्राधिकार द्वारा किया जायेगा। इच्छुक शिक्षक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीको से आवेदन कर सकते है। अब शिक्षक को आवेदन करना होगा और उनकी उम्मीदवारी उनके विकल्पो के अनुसार ही होगी। 30 से भी जायदा शिक्षक नियुक्त प्राधिकार होंगे और इसको लेकर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जायेगा।

Final words.

नमस्कार दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हमने आपको Bihar teacher Niyamwali 2023 के बारे में कुछ जानकारी दी। उम्मीद है आपको यह जानकारी समझ आई होगी और अच्छी लगी होगी। यदि आपके मन में कोई सवाल है तो हमसे कॉमेंट बॉक्स में जरूर पूछे। और आपका कोई दोस्त या रिश्तेदार इस नियमावली के तहत आवेदन करना चाहता है तो उसे यह ब्लॉग जरूर शेयर करे।

4/5 - (1 vote)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *