प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2021 | मुद्रा ऋण दस्तावेज (Mudra Yojana)

हर कोई व्यक्ति यही चाहता है कि उसका खुद का बिजनेस हो लेकिन पैसों की कमी के कारण वह अपना बिजनेस शुरू नहीं कर पाता और कुछ तो लोन लेकर अपना बिजनेस शुरू करता हैं। अब ऐसा ही कुछ हमारे देश के प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना लेकर आई है जो साल 2015 से शुरू हो चुका है। इस योजना से देश के लोग अपना खुद का छोटा सा बिजनेस खोल सकते हैं। यह लोन 10 लाख रुपए तक दिया जा सकता है इस योजना से हर कोई अपना कारोबार आगे बढ़ा सकता है वह लोन ले सकता है।

Pradhan Mantri Mudra Yojana 2021

केंद्र सरकार के द्वारा लोन का बजट 3 करोड रुपए का बजट पास किया गया था जो अब तक 1.75 करोड रुपए का लोन बांटा जा चुका है। जो कोई भी प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना 2021 के तहत लोन लेना चाहते हैं उन्हें किसी भी तरह का कोई प्रोसेसिंग चार्ज नहीं देना। इस लोन को चुकाने की अवधि 5 साल बढ़ा दी गई है और जब आप मुद्रा लोन लेते हैं तो आपको एक मुद्रा कार्ड मिल जाता है।

करीबन 28 करोड़ लाभार्थियों को मिला इस योजना का लाभ

8 अप्रैल 2015 को प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना शुरू किया गया था। वित्त मंत्रालय ने बताया कि बैंकों और वित्तीय संस्थानों के अनुसार योजना के शुरू होने से 28.81 करोड़ रुपए से लेकर लाभार्थी को 15.10 लाख करोड रुपए बांटा गया है। यह खुद वित्त मंत्रालय के वित्तीय विभाग से ट्वीट के माध्यम से बताया गया था। तीन श्रेणियों से इस योजना का लाभ 10 लाख तक की गारंटी मुक्त से लोन लिया जाएगा। यह तीन श्रेणियां शिशु, किशोर और तरुण है।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2021 का उद्देश्य

बता दें, कि इस योजना का मुख्य कारण यह है कि ऐसे बहुत से व्यक्ति हैं जो अपना खुद का कारोबार करना चाहते हैं लेकिन पैसों की कमी के कारण कर नहीं पाते। यह योजना केंद्र सरकार ने उन्हीं लोगों के लिए शुरू किया है जो प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2021 से अपना खुद का कारोबार शुरू कर सकते हैं। इस योजना से आपको बहुत सरलतापूर्वक लोन मिल जाएगा जिससे देश के कई लोग अपना सपना पूरा कर सकेंगे।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के प्रकार

इस योजना के अंतर्गत 3 तरह से लोन दिए जाते है.. 

  • शिशु लोन- लाभार्थियों को ₹50000 तक का लोन इस योजना में दिया जाता है।
  • किशोर लोन- इस योजना के तहत मुद्रा लोन में लाभार्थियों को 50000 से लेकर 5 लाख तक का लोन दिया जाता है।
  • तरुण लोन- इस योजना में लाभार्थियों को 500000 से 1000000 तक का लोन दिया जाता है।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभार्थी

  • सोल प्रोपराइटर
  • पार्टनरशिप
  • सर्विस सेक्टर की कंपनियां
  • माइक्रो उद्योग
  • मरम्मत की दुकानें
  • ट्रकों के मालिक
  • खाने से संबंधित व्यापार
  • विक्रेता
  • माइक्रो  मेनूफैक्चरिंग फॉर्म

मुद्रा कार्ड

मुद्रा लेने वाले लाभार्थियों को एक मुद्रा कार्ड दिया जाता है, जो कि डेबिट कार्ड की तरह होगा। यह कार्ड एक एटीएम कार्ड की तरह इस्तेमाल होगा। इस कार्ड को देते समय आपको एक पासवर्ड दिया जाएगा जो कि सीक्रेट होगा। लाभार्थी मुद्रा कार्ड की मदद से जरूरत के हिसाब से एटीएम में से पैसे निकाल सकता है और व्यापार संबंधित चीजों पर खर्च कर सकता है।

पीएम मुद्रा लोन योजना के लाभ

  • पीएम मुद्रा लोन योजना से भारत देश का कोई भी नागरिक लोन ले सकता है जो अपना व्यवसाय खुद करना चाहता है।
  • इस योजना के तहत देश के नागरिकों को बिना किसी गारंटी के लोन दिया जाता है ताकि वह अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सके। मुद्रा लोन के लिए कोई प्रोसेसिंग चार्ज भी नहीं लिया जाता यहां तक की इस लोन को चुकाने की अवधि 5 साल और बढ़ा दी गई है।
  • जो व्यक्ति लोन लेता है, उसे एक मुद्रा कार्ड मिलता है जिससे वह कारोबार में आने वाली चीजों पर खर्च कर सके।

मुद्रा ऋण के लिए दस्तावेज (पात्रता)

  • जो व्यक्ति अपना खुद का छोटा सा व्यापार शुरू करना चाहते हैं वे प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • जो इस योजना का लाभ उठाना चाहता है उसकी आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
  • किसी भी बैंक में लाभार्थी डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • लाभार्थी के घर का पता
  • कारोबार का पता और स्थापना करने का प्रमाण
  • 3 साल पहले की बैलेंस शीट
  • इनकम टैक्स और सेल टैक्स रिटर्न रिपोर्ट
  • पासपोर्ट साइज फोटो

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 2021 के आवेदन 

  • जो लाभार्थी इस योजना के लिए इच्छा रखता है वह अपने पास के सरकारी बैंक, निजी बैंक, ग्रामीण बैंक और वाणिज्य बैंक आदि में अपने डाक्यूमेंट्स लेकर फॉर्म भर सकता है।
  • जिस बैंक में लाभार्थी लोन लेना चाहता है वहां पर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकता है।
  • फॉर्म भरने के बाद अपने सभी डाक्यूमेंट्स अटैच करके लाभार्थी बैंक के अधिकारी को जमा करा सकता हैं।
  • आपके सभी डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई करने के बाद बैंक 1 महीने के अंदर आपको लोन दे  देगा। 
Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *