BTSC JE Result 2022 Verification Pending List – 191 Candidates PDF

BTSC JE Result 2022 Verification Pending List

 

बिहार तकनिकी सेवा आयोग (BTSC JE Result 2022) द्वारा निकले गए विज्ञापन संख्या 01/2019 का परिणाम अंतिम चरण में है . पूर्व में बिहार तकनिकी सेवा आयोग द्वारा 02.04.2022 को मेधा सूचि प्रकाशित की गयी थी लेकिन बाद में उसे उच्च न्यायलय द्वारा पारित आदेश के कारण रद्द कर दिया गया . उच्च नायालय के आदेशानुसार कुछ अतिरिक्त विद्यार्थियों का फिर से काउन्सलिंग कराया गया है और काउन्सलिंग में उपस्थित सभी अभ्यर्थियों का प्राप्तांक , कोटि  एवं अन्य डाटा तैयार कर बिहार तकनीकी के वेबसाइट पर डाल दिया गया है . अभ्यर्थी BTSC के वेबसाइट http://103.112.252.139/JE  पर जाकर अपना डिटेल्स देख सकते है और अगर उनको कोई त्रुटी दिखती है तो वो दिनांक 29.10.2022 से 06.11.2022  तक अपना objection raise कर सकते है.

बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC JE Result 2022) के द्वारा विभिन्न अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट की जाँच लगभग पूरी हो गयी है . जाँच के क्रम में बिहार राज्य प्रावैद्यिक शिक्षा पार्षद  द्वारा यह बताया गया है की कुल 2479 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जाँच हेतु सूचि बिहार तकनिकी सेवा आयोग द्वारा भेजी गयी थी जिसमे से 2288 अभ्यर्थियों की जाँच कर प्रतिवेदन भेजा जा चूका है . शेष बचे 191 अभ्यर्थियों की सूचि के passout छात्र उस समय के है जब Manual Tabulation Register तैयार होता था . जिनका डेटाबेस कंप्यूटर में उपलब्ध नहीं है . इन अभ्यर्थियों की सत्यापित छायाप्रति उपलब्ध करने हेतु बिहार राज्य प्रावैद्यिक शिक्षा पार्षद द्वारा अनुरोध किया गया है .

साथ ही एस पत्र के साथ उन 191 अभ्यर्थियों की भी लिस्ट दी गयी है जिनके  प्रमाण पत्र का सत्यापन नहीं हो पाया है . आप निचे दिए गए पीडीएफ लिंक में चेक कर सकते है .

ऊपर दिए गए लिस्ट को पूरा देखने के लिए निचे दिए गए लिस्ट पर क्लिक करे

https://rojgar24.com/wp-content/uploads/2022/11/wp-1667662742497.pdf

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *