Site icon Rojgar24

बिहार की प्रमुख नदियाँ | List of Major Rivers in Bihar

List of Major Rivers in Bihar

बिहार की नदियाँ

उद्गम क्षेत्र के आधार बिहार के नदियों को  दो भागों में विभाजित किया गया है:-

List of Major Rivers in Bihar





गंगा नदी (Ganga River)

कुल लंबाई (Overall Length) 2510 किलोमीटर
बिहार में लंबाई(Length in Bihar) 445 किलोमीटर
बिहार में जलग्रहण क्षेत्र(Catchment area in Bihar) 15,165 वर्ग किलोमीटर
उद्गम स्थल(Point of origin) गंगोत्री हिमनद का गोमुख (उत्तराखंड)
मुहाना(Mouth) बंगाल की खाड़ी
बिहार में प्रवेश   बक्सर जिला के चौसा के पास
प्रमुख सहायक नदियां (उत्तर की दिशा से) घाघरा ,गंडक ,बागमती, कमला बलान, बूढ़ी गंडक तथा महानंदा
प्रमुख सहायक नदियां (दक्षिण की दिशा से) कर्मनाशा ,सोन, पुनपुन ,घघर , फल्गु, क्यूल नदी

बागमती नदी(Bagmati River)

कुल लंबाई (Overall Length) 597 किलोमीटर
बिहार में लंबाई(Length in Bihar) 394 किलोमीटर
बिहार में जलग्रहण क्षेत्र(Catchment area in Bihar) 6,500 वर्ग किलोमीटर
उद्गम स्थल(Point of origin) महाभारत श्रेणी (नेपाल)
संगम लालबकेया नदी (देवापुर)
बिहार में प्रवेश  डेंग, सीतामढ़ी
प्रमुख सहायक नदियां विष्णुमति नदी, लखनदेई नदी, लाल बकेया नदी, चकनाहा नदी, जमुने नदी, सिपरीधार नदी, छोटी बागमती और कोला नदी।

कोसी नदी(Kosi River)

कुल लंबाई (Overall Length) 720 किलोमीटर
बिहार में लंबाई(Length in Bihar) 260 किलोमीटर
बिहार में जलग्रहण क्षेत्र(Catchment area in Bihar) 11,410 वर्ग किलोमीटर
उद्गम स्थल(Point of origin) गोसाई स्थान (सप्तकौशिकी, नेपाल)
संगम गंगा नदी (कुरसेला के पास)
बिहार में प्रवेश  सुपौल जिला के भीम नगर के निकट
प्रमुख सहायक नदियां अरुण, तामुर, सुनकोसी, दूधकोशी, तमाकोशी, इंद्रावती तथा लिखुखोला

घाघरा (सरयू नदी) – Ghagara River

अन्य नाम  नेपाल में करनाली तथा उत्तर प्रदेश में सरयू नदी
कुल लंबाई (Overall Length) 1180 किलोमीटर
बिहार में लंबाई(Length in Bihar) 83 किलोमीटर
बिहार में जलग्रहण क्षेत्र(Catchment area in Bihar) 2,995 वर्ग किलोमीटर
उद्गम स्थल(Point of origin) गुरला मंधाता चोटी के पास नां फा (नेपाल)
संगम गंगा नदी (छपरा के पास)
बिहार में प्रवेश  बिहार एवं उत्तर प्रदेश की सीमा का बटवारा करती है
प्रमुख सहायक नदियां राप्ती

गंडक नदी – Gandak River

अन्य नाम  काली गंडक, शालिग्रमी, सदानीरा तथा नारायणी
कुल लंबाई (Overall Length) 630 किलोमीटर
बिहार में लंबाई(Length in Bihar) 260 किलोमीटर
बिहार में जलग्रहण क्षेत्र(Catchment area in Bihar) 4,188 वर्ग किलोमीटर
उद्गम स्थल(Point of origin) अन्नपूर्णा श्रेणी के मानंगमोट और कुतांग के मध्य से
संगम गंगा नदी (हाजीपुर)
बिहार में प्रवेश  वाल्मीकि नगर पश्चिमी चंपारण

बूढ़ी गंडक नदी – Burhi Gandak River

कुल लंबाई (Overall Length) 320 किलोमीटर
बिहार में लंबाई(Length in Bihar) 320 किलोमीटर
बिहार में जलग्रहण क्षेत्र(Catchment area in Bihar) 9,601 वर्ग किलोमीटर
उद्गम स्थल(Point of origin) सोमेश्वर श्रेणी के विशंभरपुर के पास चऊतरवा चौर
संगम गंगा नदी (मुंगेर)
बिहार में प्रवेश  बिहार में ही उत्पन्न
प्रमुख सहायक नदियां डंडा, पंडई, मसान, कोहरा, बालोर, सिकटा, तिऊर, तिलावे, धनउती, अंजानकोटे

महानंदा नदीMahananda River

कुल लंबाई (Overall Length) 360 किलोमीटर
बिहार में लंबाई(Length in Bihar) 324 किलोमीटर
बिहार में जलग्रहण क्षेत्र(Catchment area in Bihar) 6,150 वर्ग किलोमीटर
उद्गम स्थल(Point of origin) महाभारत श्रेणी (नेपाल)
संगम गंगा नदी (मनिहारी, कटिहार के पास)
बिहार में प्रवेश  किशनगंज
प्रमुख सहायक नदियां मेची, बला सोन, कंकाई, तंगोन, नागर

कमला नदीKamla River

कुल लंबाई (Overall Length) 328 किलोमीटर
बिहार में लंबाई(Length in Bihar) 120 किलोमीटर
बिहार में जलग्रहण क्षेत्र(Catchment area in Bihar) 4,488 वर्ग किलोमीटर
उद्गम स्थल(Point of origin) महाभारत श्रेणी (नेपाल)
संगम गंगा नदी (मनिहारी, कटिहार के पास)
बिहार में प्रवेश  जयनगर, मधुबनी
प्रमुख सहायक नदियां बागमती, कोसी नदी

सोन नदी Son River

कुल लंबाई (Overall Length) 780 किलोमीटर
बिहार में लंबाई(Length in Bihar) 202 किलोमीटर
बिहार में जलग्रहण क्षेत्र(Catchment area in Bihar) 15,820 वर्ग किलोमीटर
उद्गम स्थल(Point of origin) अमरकंटक चोटी (मध्य प्रदेश)
संगम गंगा नदी (दानापुर एवं मनेर के बीच)
बिहार में प्रवेश  रोहतास
प्रमुख सहायक नदियां गोपद, रिहान, कनहर एवं उत्तरी कोयल

कर्मनाशा नदी – Karamnasa River

कुल लंबाई (Overall Length) 192 किलोमीटर
बिहार में लंबाई(Length in Bihar) 192 किलोमीटर
बिहार में जलग्रहण क्षेत्र(Catchment area in Bihar) 11,709 वर्ग किलोमीटर
उद्गम स्थल(Point of origin) सारोदाग (कैमूर)
संगम गंगा नदी
बिहार में प्रवेश  बिहार से ही उत्पन्न (कैमूर)

अजय नदी– Ajay River

कुल लंबाई (Overall Length) 288 किलोमीटर
बिहार में लंबाई(Length in Bihar) 136 किलोमीटर
बिहार में जलग्रहण क्षेत्र(Catchment area in Bihar) 6000 वर्ग किलोमीटर
उद्गम स्थल(Point of origin) बटबाड़ (जमुई)
संगम गंगा नदी (पश्चिम बंगाल)
बिहार में प्रवेश  बिहार से ही उत्पन्न (जमुई)

फल्गु नदी– Falgu River

कुल लंबाई (Overall Length) 235 किलोमीटर
बिहार में लंबाई(Length in Bihar) 235 किलोमीटर
उद्गम स्थल(Point of origin) उत्तरी छोटानागपुर पठार (हजारीबाग)
संगम गंगा नदी
बिहार में प्रवेश   गया के समीप लीलाजन नदी और मोहाना नदी के संगम से आरम्भ होती है

पुनपुन नदी– Punpun River

कुल लंबाई (Overall Length) 200 किलोमीटर
बिहार में जलग्रहण क्षेत्र(Catchment area in Bihar) 7,747 वर्ग किलोमीटर
उद्गम स्थल(Point of origin) छोटानागपुर पठार (पलामू)
संगम गंगा नदी (फतुहा के पास)
बिहार में प्रवेश  गया
प्रमुख सहायक नदियां मादर, बिलरो, रामरेखा, मोरहर, दीर्घा तथा बूताने

किउल नदी– Kiul River

कुल लंबाई (Overall Length) 111 किलोमीटर
बिहार में जलग्रहण क्षेत्र(Catchment area in Bihar) 16,580 वर्ग किलोमीटर
उद्गम स्थल(Point of origin)  पारसनाथ पहाड़ी, झारखंड
संगम गंगा नदी
बिहार में प्रवेश  सत पहाड़ी, जमुई
प्रमुख सहायक नदियां अंजन, हरोहर तथा बर्नर
3.3/5 - (6 votes)
Exit mobile version