Site icon Rojgar24

BTSC Pharmacist Vacancy 2023 : BTSC ने निकाली फॉर्मासिस्ट के 1539 पदों पर नई भर्ती, जाने कैसे होगा आवेदन?

BTSC Pharmacist Vacancy 2023

BTSC ने निकाली फॉर्मासिस्ट के 1,539 पदों पर नई भर्ती , जाने कब से आवेदन कर सकते है 

 

बिहार सरकार समय समय पर अपने राज्य के युवाओं के लिए नई नई नौकरियों के अवसर लेकर आती रहती है। हाल ही में बिहार सरकार ने BTSC के तहत युवाओं के लिए नौकरी के नए अवसर निकाले है। यदि अगर कोई युवा इस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते है तो वो कर सकते है। बिहार सरकार ने BTSC Pharmacist Vacancy 2023 के तहत 1,539 पदो पर नौकरी निकाली है। इसकी आवेदन की प्रक्रिया 5 अप्रैल, 2023 से शुरू की जाएगी यानी आप 5 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकते है।

Bihar Pharmacist Vacancy 2023

यदि आप इस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप कर सकते है, लेकिन इसके लिए आपको आवेदन प्रक्रिया का पता होना चाहिए। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको BTSC Pharmacist Vacancy 2023 के  बारे में पूरी जानकारी देंगे। आप बिहार BTSC vacancy 2023 के चलते कैसे आवेदन कर सकते है? साथ ही इसके आवेदन के लिए आपको कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी? आवेदन की आखरी तारीख क्या है साथ ही सभी सवाल के जवाब आपको आज ब्लॉग में हम देंगे तो आईटिफल को ध्यान से पढ़े।

 

BTSC Pharmacist Vacancy 2023 : जरूरी तिथियां

 

BTSC Vacancy 2023 के चलते सरकार ने 1500 से जायदा पदो पर नौकरी निकाली है। इस नौकरी के आवेदन प्रक्रिया की शुरुवाती और अंतिम तिथि यहां दी गई है।

Apply starting date 05-April-2023
Apply last date 04-April-2023
Applying mode Online
Download Old Notification click here

 

BTSC Pharmacist Vacancy 2023 : जानने योग्य जानकारियां

BTSC में आवेदन के लिए आपको कुछ बाते जान लेनी जरूरी है जो की कुछ इस प्रकार है:

 

Application fee:-

Gen/ OBC/ EWS : 200/-

ST/ SC / PWD : 50/-

Age limit :-

यदि आप इस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपको उमर कम से कम 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

 

BTSC Pharmacist Vacancy 2023 : जरूरी दस्तावेज

BTSC के तहत आवेदन के लिए इन सभी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी:

 

1: आवेदन करने वाले का आधार कार्ड।

2: आवेदक का पैन कार्ड।

3: आवेदन करने वाला का शैक्षणिक योग्यता सर्टिफिकेट।

4: आवेदक के निवास का प्रमाण पत्र।

5: आवेदक का जाति प्रमाण पत्र।

6: यदि आप विकलांग है तो आपके विकलांग होने का प्रमाण पत्र।

7: आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो।

8: आवेदक की Email ID.

9: आवेदनकर्ता का मोबाइल नंबर।

 

BTSC Pharmacist Vacancy 2023 : के लिए आवेदन कैसे करे?

यदि आप BTSC यानी बिहार टेक्निकल सर्विस कमिशन के तहत आवेदन करना चाहते है तो उसके लिए आवेदन प्रक्रिया कुछ आई प्रकार है: यहां ऑनलाइन आवेदन के लिए पूरी प्रक्रिया चरण दर चरण बताई गई है।

 

1: आवेदन के लिए आपको सबसे पहले BTSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है। आप यहां https://btsc.bih.nic.in/  पर क्लिक करके आप BTSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है।

 

2: जैसी ही आप वेबसाइट के होमपेज पर आओगे आपको BTSC वैकेंसी 2023 (ADVT NO 5, 2023) नाम से एक विकल्प नजर आयेगा। इस ऑप्शन पर आपोप क्लिक करना है, जैसी ही आप इसपर क्लिक करोगे आपके सामने स्क्रीन पर एक फॉर्म खुलेगा।

 

3: आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक पढ़ना है और अच्छे से भरना है। साथ ही आपके मांगे गए दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना है।

 

4: इसके बाद आपको एप्लीकेशन फीस भरनी है, भुगतान के बाद आपको फॉर्म को Submit करना है। जैसे ही आप सबमिट करेंगे आपको एक रसीद मिलेगी जिसे आप प्रिंट आउट करके या स्क्रीन शॉट करके आपके पास रख सकते है।

 

BTSC Vacancy 2023: जरूरी लिंक

Online apply – https://www.btsc.bih.nic.in/

 

Home page – https://rojgar24.com/

 

Website official link – https://www.btsc.bih.nic.in/

FAQ –Bihar Pharmacist Vacancy 2023

What is the qualification for BTSC job?

btsc के विभिन्न पोस्ट के लिए अलग अलग Qualiication है .

What is the full from of BTSC?

BTSC का फुल फॉर्म Bihar Tecnical Service commission यानि बिहार तकनिकी सेवा आयोग है

What is the salary of BTSC Pharmacist?

BTSC Pharmacist का सैलरी 5200-20200/- GP-2800/- है

Rate this post
Exit mobile version