स्टाफ सेलेक्शन कमीशन यानी SSC ने CHSL TIER 1 2020 का provisional Answer जारी कर दिया है । परीक्षा 12 अप्रैल से 18 अप्रैल 2021 को आयोजित की गई थी । बचे हुए उम्मीदवारों की परीक्षा 04 अगस्त से 12 अगस्त 2021 को आयोजित की गई थी।
यह भर्ती परीक्षा डाक सहायक,डाटा एंट्री ऑपरेटर,जूनियर सचिव सहायक,लोअर डिविजनल क्लर्क और अन्य पदों के लिए आयोजित की जा रही है। आप SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.inपर विजिट कर answer key को डाउनलोड कर सकते है या इस पोस्ट के नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी आप answer key डाउनलोड कर सकते है ।
उम्मीदवार answer key पर अपनी आपत्ति 25 अगस्त 2021 तक दर्ज करा सकते है।इसके लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये प्रति प्रश्न भुगतान करना होगा।बगैर पैसे जमा कराए दर्ज किए गए आपत्तियों पर आयोग विचार नही करेगा। सभी आपत्तियों पर विचार करने के बाद आयोग फाइनल answer key तैयार करेगा
Official Website | ssc.nic.in |
Answer Key | Click Here |
Objection | Click Here |