जानिए मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) के बारे में

आज के समय में ज्यादातर युवा वर्ग के लोग एमबीए का कोर्स कर रहे हैं, क्योंकि एमबीए करने के बाद में बहुत अच्छी और बड़ी एमएनसी कंपनियों में अच्छी पोस्ट पर नौकरी मिल जाती है। आज के समय मे बिजनेस मैनेजमेंट के स्केल को हर तरीके से समझना बहुत जरूरी है। क्योंकि जब आपके पास में एक प्रोफेशनल डिग्री होती है, तो इससे आप अच्छी कंपनी में अच्छी पोस्ट पर नौकरी कर सकते हैं। आज हम आपको एमबीए कोर्स के बारे में कुछ जानकारी बताना चाहेंगे। एमबीए का फुल फॉर्म हिंदी में क्या होता है, और एमबीए करने के लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए, एमबीए कोर्स किस तरह से किया जाता है, एमबीए कोर्स और एमबीए का फुल फॉर्म हिंदी में जानकारी के बारे में आइये जानते है..

क्या है MBA?

MBA अर्थात मास्टर ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन यह भारत और विदेशों में सबसे लोकप्रिय पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में से एक है। दो साल का यह पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स कॉर्पोरेट की दुनिया में मुख्य रूप से नौकरी के अवसर देने वाला व्यावसायिक कोर्स है। विज्ञान, कॉमर्स, मानविकी आदि सभी स्ट्रीम्स के छात्र इसमें आगे अपना करियर बना सकते है।

आज अधिकतर इंजीनियरिंग के जो छात्र है वह अपने इंजीनियरिंग को करने के बाद में एमबीए का कोर्स आसानी से कर लेते हैं। एमबीए का कोर्स भारत में ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व में भी हर जगह किया जाता है। और बहुत से स्टूडेंट्स इस कोर्स को करने के लिए विदेशों से भी पढ़ाई कर रहे हैं। सरकार के द्वारा इन प्रोफेशनल कोर्स के लिए लोन देने के लिए भी कई प्रकार की योजनाएं चला रही है ताकि बच्चों का भविष्य उज्जवल हो

एमबीए फुल फॉर्म हिंदी में

एमबीए का हिंदी में फुल फॉर्म व्यवसाय प्रबंधक में स्नातकोत्तर होता है।

  • एम – मास्टर
  • बी – बिजनेस
  • ए – एडमिनिस्ट्रेशन

एमबीए की डिग्री एक मास्टर की डिग्री होती है। एमबीए के कोर्स के अंतर्गत व्यवसाय प्रबंधन, मार्केटिंग फाइनेंस एचआर आदि में हजारों लाखों छात्र अपना कैरियर बना सकते हैं।

MBA के लिए क्वालिफिकेशन

जो भी छात्र एमबीए की डिग्री लेना चाहते हैं, उनको एमबीए करने के लिए कुछ क्वालिफिकेशन का होना जरूरी होता है।

  • एमबीए को छात्र अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट होने के बाद ही कर सकते हैं।
  • एमबीए के लिए छात्र को ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक के साथ पास होना जरूरी होता है।
  • अगर आप अंतिम वर्ष के जो भी ग्रेजुएट उम्मीदवार हैं और एमबीए में आवेदन करने के इच्छुक हैं, इसके लिए उन्हें संस्थान से एक निर्धारित अवधि के भीतर ग्रेजुएशन की डिग्री को पूरा करने का प्रमाण देना होता है।

MBA full form in english

MBAको इंग्लिश में मास्टर बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन कहा जाता है।

  • M – master
  • B – business
  • A – administration

MBA  में कौन कौन से सब्जेक्ट होते है

एमबीए करने वाले विद्यार्थी को अपनी योग्यता के अनुसार की एमबीए कोर्स का चयन करना चाहिए। अगर वह एमबीए करने के इच्छुक है तो, आइए जानते हैं एमबीए के अंतर्गत कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं…

  • Marketing
  • Finance
  • Human Resource
  • International Business
  • Operations
  • Supply Chain Management
  • Health Care Management
  • Information Technology
  • Rural Management
  • Agribusiness Management

MBA  कोर्स के एंट्रेंस एग्जाम

एमबीए का कोर्स बहुत ही फेमस पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम है। एमबीए करने के लिए आप किसी भी कॉलेज में अगर एडमिशन लेना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा। इसके बाद ही आप एमबीए कर सकते हैं।

बहुत कॉलेज ऐसे भी होते हैं, जिनमें बिना एंट्रेंस एग्जाम के एमबीए कोर्स को करा दिया जाता है। लेकिन उन कॉलेज में बिना एग्जाम होने की वजह से नौकरी मिलने में बहुत कम चान्स होते हैं। इसीलिए सभी को उन्हीं कॉलेज का विकल्प चुनना चाहिए जिनमें एंट्रेंस एग्जाम की सुविधा भी हो।

MBA के प्रकार

एमबीए प्रोग्राम के माध्यम से आपकी लीडरशिप क्वालिटी में भी निखार आता है। इसके माध्यम से आपको अपनी कंपनी को किस प्रकार से कैसे चला सकते है।एमबीए प्रोग्राम 2 वर्ष का होता है इसमें कॉरपोरेट वर्ल्ड की पूरी जानकारी होती है और अपने बिजनेस मैनेजमेंट स्किल बारे में ज्यादा जोर दिया जाता है। एमबीए प्रोग्राम लिस्ट : –

  • फुल टाइम एमबीए प्रोग्राम
  •  पार्ट टाइम एमबीए प्रोग्राम 
  • डिस्टेंस एमबीए प्रोग्राम 
  • एमबीए डुएल डिग्री प्रोग्राम
  •  एक्सक्लूसिव एमबीए प्रोग्राम 
  • ऑनलाइन एमबीए प्रोग्राम

भारत के टॉप एमबीए कॉलेज

भारत में एक से बढ़कर एक बहुत अच्छे कॉलेज है जिन से आप अपना एमबीए कंप्लीट कर सकते हो आइए आपको कुछ एमबीए कॉलेज के बारे में बताएं :-

  • IIT Kharagpur
  • Indian School of Business Hyderabad
  • IIM Ahmedabad
  • IIM Kolkata
  • Jaipuria Institute of Management
  • Indian Institute of Management Lucknow
  • Indian Institute of Management Indore
  • management and Development Institute Gurgaon
  • Xavier School of Management

एमबीए में कैरियर का स्कोप

एमबीए का कोर्स बहुत ही फेमस पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम है इस पोस्ट के माध्यम से आपको कॉर्पोरेट वर्ड की पूरी जानकारी और अपने बिजनेस मैनेजमेंट स्किल्स के बारे में पूरी जानकारियां इस कोर्स के माध्यम से दी जाती है। एमबीए कर चुके लोगो की सैलरी 10 लाख या उससे भी अधिक होती है। ज्यादातर विद्यार्थी ग्रेजुएशन के बाद एमबीए करना ही ज्यादा पसंद करते हैं। एमबीए करने के बाद ज्यादातर लोग विदेशों में नौकरी करना पसंद करते हैं ।एमबीए करने वाले छात्र बैंकिंग, आईटी इंडस्ट्री ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री,फ़ूड एंड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री,एजुकेशन इंडस्ट्री हेल्थ सेक्टर आदि में भी आपको अच्छी सैलरी पर नोकरी मिल सकती है। 

MBA में अन्य कैरियर के विकल्प

MBA पूरा होने के बाद आपके  पास बहुत से अच्छे विकल्प होते हैं ।इसमे आप अपना Career बनाने के लिए जैसे – Finance, Consulting, E-Commerce आदि में आप अपना Career आसानी से बना सकते है।

टीचिंग में कैरियर

MBA की जब आपको डिग्री मिल जाती है, तो इसके बाद आप पीएचडी करके टीचिंग भी कर सकते हैं या फिर आप किसी अच्छी यूनिवर्सिटी में टीचिंग का कार्य कर सकते हैं।

Conclusion

आज हमने आपको एमबीए का फुल फॉर्म हिंदी में क्या होता है। इसके बारे में इस आर्टिकल के द्वारा पूरी जानकारी दी है। उम्मीद है आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख बहुत पसंद आया होगा इससे जुड़ी किसी अन्य प्रकार की जानकारी के लिए या अन्य किसी सुझाव के लिए आप हमारे कमेंट सेक्शन में जाकर कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Rate this post
Updated: December 6, 2021 — 3:07 pm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *