Site icon Rojgar24

Google scholarship 2023

विद्यार्थियों के लिए एक अच्छी खबर है आपको बता दे की होनहार विद्यार्थीयो की पढ़ाई के लिए Goggle की तरफ से उन्हे Scholarship दी जा रही है। इस Scholarship की राशि 2,500 डॉलर है, भारत के साथ साथ कई अन्य देश के विद्यार्थी भी इस स्क्लोरशिप के लिए आवेदन कर सकते है। यह दे अभी स्कॉलरशिप को लेना चाहते हैं या इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो यह ब्लॉग आपको समर्पित है।

इस स्कॉलरशिप के आवेदन की स्तिथि सामने आ चुकी है साथ ही लिंक भी सक्रिय हो चुके है। इसके लिए आप सिर्फ ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, हम आपको इस ब्लॉग के माध्यम से पूरी जानकारी देंगे। की आप Google Scholarship 2023 के तहत आवेदन कैसे कर रहे है? और इसके लिए आपको कौन से जरूरी दस्तावेजों की आव्यशक्ता पड़ेगी? हम आपको एक लिंक भी प्रदान करेंगे जिससे आप एक क्लिक में आवेदन की वेबसाइट तक पहुंच सकते है।

Google scholarship 2023: जरूरी प्रत्रता

Google scholarship 2023 के लिए जरूरी पात्रता यहां दी है।

Google scholarship 2023: कौनसे देश के नागरिक आवेदन कर सकते है?

Google scholarship 2023 के लिए जो देश आवेदन कर सकते है उनके नाम कुछ इस प्रकार है:

Sno.Country name
1India
2Australia 
3Pakistan 
4Bangladesh 
5Newzeland 
6Taiwan 
7Brunei
8Mongolia 
9Cambodia 
10Malaysia
11Nepal 
12Indonesia 
13Myanmar 
14Philippines
15Singapore 
16Srilanka
17Thailand 
18Vietnam 

Google scholarship 2023: आवेदन कैसे करे?

जो भी विद्यार्थी अंतर्राष्ट्रीय स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें इन सभी चरणों का पालन करना होगा।

1: इस आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले इनकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। आप यहां क्लिक करके इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जा रकते है Official website

2: जैसे ही आप होमपेज पर आयेंगे तो आपको Click here to Apply now नाम से एक विकल्प मिलेगा। इस पर आपको क्लिक करना है।

3: यहां आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा, जिसमे आपसे कभी जानकारी मांगी जाएगी, जिसे आपको ध्यान से भरना है।

4: यहां आपसे कुछ दस्तावेज भी मांगे जाएंगे इन्हे भी आपको ध्यान से स्कैन करके अपलोड करना है।

5: यह सब करने के बाद आपको फॉर्म को सबमिट कर देना है, आप सफलतापूर्वक आवेदन कर पाएंगे। आवेदन करने के बाद आपको एक रसीद दी जाएगी इस रसीद को आप या तो प्रिंटआउट करके रख सकते हैं या इसका स्क्रीनशॉट लेकर रख सकते है। लेकिन ध्यान रहे आपको इस रसीद को संभाल कर रखना है।

निष्कर्ष

यह आर्टिकल पूरी तरीके से छात्रों के लिए है जो स्क्लोरशिप का लाभ लेना चाहते है। आज हमने आपको इस ब्लॉग में Google scholarship 2023 के लिए आवेदन करने का तारिक बताया। साथ ही हमे आपको जानकारी दी की इसके लिए आपको कौन से Documents की जरूरत पड़ेगी। उम्मीद है आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा, यदि आपको यह Information अच्छी लगी तो इसे शेयर करे। अगर आप कुछ पूछना चाहते है तो कृपया कॉमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछे।

Rate this post
Exit mobile version