Site icon Rojgar24

BPSC 67th Recruitment 2021- Apply Online for 555 Vacancy, 30 September to 5 November

BPSC यानी बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । यह नोटिफिकेशन बिहार लोक सेवा आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट www.bpsc.bih.inc.in पर 24 सितंबर 2021 को जारी किया गया है। इस Article में Bpsc 67th Recruitment 2021 से जुड़ी अभी जानकारियां दी गयी है कृपया इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें

बिहार लोक सेवा आयोग ने विभिन्न पदों पर कुल 555 पदों के लिए ये Recruitment निकाला है जिसमे सबसे ज्यादा ग्रामीण विकास पदाधिकारी के 133 पद है। उसके बाद नगर कार्यपालक पदाधिकारी के 110 पद और बिहार प्रशासनिक सेवा के 88 पद है। 555 पदों में से 174 पैड महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित है और शेष पदों पर दोनों अभ्यर्थि आवेदन कर सकते है । नीचे आप पूरी लिस्ट देख सकते है।

BPSC के इन पदों पर आप 30 सितंबर से 5 नवंबर तक आवेदन कर सकते है। बिहार लोक सेवा आयोग ने इस बार होने वाली प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तिथि 12 दिसंबर 2021 निर्धारित की है ।

Bihar BPSC 67th Recruitment 2021 – Important Dates

BPSC 67th ExamDates
BPSC 67th Notification 2021 Date24th September 2021
BPSC 67th Online Registration Starts30th September 2021
Last date for Apply Online05-November-2021
Last Date Fee Payment05-November-2021
67th BPSC Admit Card 2021Notified Soon
67th BPSC Exam Date12th December 2021

Bihar BPSC 67th Recruitment 2021 – Application Fee

General / OBC / Other StatesRs. 600/-
SC / ST / PH / EWS / FemaleRs. 150/

Bihar BPSC 67th Recruitment 2021 – Eligibility Criteria

Education Qualification

BPSC 67th Recruitment 2021 परीक्षा फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक अथवा उसके समतुल्य परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है | ऑनलाइन आवेदन करते समय आवेदक को शैक्षणिक योग्यता के कॉलम में स्नातक किया समतुल्य उत्तीर्ण का संबंधित सभी जानकारी को अनिवार्य रूप से देना होगा

Age Limit

CategoryMaximum Age Limit
General Category – Male37 years
General Category – Female40 years
BC/OBC (Male, Female)40 years
SC/ST (Male, Female)42 years

Bihar BPSC 67th Recruitment 2021: Selection Process

  1. Preliminary Examination (Qualifying)
  2. Mains Examination
  3. Interview
Online ApplyLink Activate On 30-September-2021
Download NotificationClick Here
Official websiteClick Here
Rate this post
Exit mobile version