Site icon Rojgar24

Bihar High court assistant syllabus 2023

यदि आप पटना उच्च न्यायालय सहायक भर्ती के इंतजार में है या उसकी भर्ती की तैयारी कर रहे है तो आपको एक पाठ्यक्रम और परीक्षा के पैटर्न को जानने की आव्यशक्त है। यदि हां तो आपकी तलाश यहां खतम होती है, इस ब्लॉग में हम आपको पटना उच्च न्यायालय सहायक की तैयारी के लिए परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम प्रदान करेंगे। इसके अलावा भी हम आपको यहां इसकी परीक्षा उसे जुड़ी कुछ जानकारी देंगे, जानने के लिए ब्लॉग को ध्यान से पढ़े।

Patna High Court Assistant Exam Pattern

पटना उच्च न्यायालय असिस्टेंट के पदो पर नियुक्त होने के लिए उम्मीदवारों को चार चरणों से गुजरना होगा। इसमें पीटी, लिखित परीक्षा, कंप्यूटर प्रवीणता और इंटरव्यू शामिल है।

Patna High court Assistant Exam Pattern परीक्षा पैटर्न से जुड़ी जानकारी नीचे दी गई है।

Patna High Court Assistant Prelims Exam Pattern

इस परीक्षा के लिए सिर्फ 2 घंटो का समय दिया जायेगा।

अनुभाग प्रश्न की संख्यानिशान
सामान्य अंग्रेजी2525
सामान्य जागरूकता2525
कंप्यूटर जागरूकता1010
सामान्य हिन्दी1515
रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड2525
कुल 100100

Patna High Court Assistant Written Exam Pattern

लिखित परीक्षा की कुल समय 3 घंटे का है।

अनुभाग निशान
सामान्य अंग्रेजी60
सामान्य हिन्दी40
Total 100

Patna High Court proficiency test Exam Pattern

कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा अर्हक प्रकृति की होगी।

Patna High court assistant interview Pattern

Interview sirf 10 अंको का होगा, जिसमे से आवेदक को 3 अंक प्राप्त करना बहुत जरूरी है।

Patna High Court assistant preliminary syllabus 2023

Patna High Court Assistant Preliminary Exam के लिए अनुभागवार पाठ्यक्रम नीचे दिया गया है:

General English –

General awareness

Reasoning & Quantitative Aptitude

Normal number

Computer awareness.

Patna High Court Assistant Mains Syllabus 2023

मुख्य परीक्षा वर्णात्मक प्रकार की होगी, साथ ही इसके दो भाग होंगे, पहला सामान्य अंग्रेजी और दूसरा सामान्य हिन्दी। Patna High Court Assistant General English पाठ्यक्रम और Patna High Court Assistant General Hindi पाठ्यक्रम निम्नानुसार हैं:

Patna High court assistant syllabus 

Patna High Court Assistant General Hindi Syllabus

Essay writing

Final words

आज के इस लेख के माध्यम से हमने आपको पूरी जानकारी दी की किस प्रकार से Patna High Court Assistant का एग्जाम पेटर्न क्या है? साथ ही इसमें क्या क्या पाठ्यक्रम है? उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, यदि आपको अच्छी लगी तो इसे अपने जरूर शेयर करे।

Rate this post
Exit mobile version