Site icon Rojgar24

लोन लेने के लिए बेस्ट RBI रजिस्टर्ड मोबाइल ऐप

लोन लेने के लिए बेस्ट RBI रजिस्टर्ड मोबाइल ऐप

लोन की जरूरत किसी भी व्यक्ति को कभी भी पढ़ सकती है, इसके पीछे का कारण कुछ भी हो सकता है। लेकिन बैंक से लोन लेने में काफी समय निकल जाता है और कभी कभी तो ऐसा होता है की बैंक लोन देने से मना कर देता है। इसके अलावा बैंक से लोन लेने के लिए आपको बैंक के कई चक्कर काटने पड़ते है और बहुत सारा पेपर वर्क करना पड़ता है। लेकिन क्या होगा जब आपको पता चले के आप बिना बैंक जाए भी लोन ले सकते है। आधे से जायदा लोग इस बात पर विश्वास नही करेंगे लेकिन यह सच है। क्या आप भी लोन लेना चाहते है या लेने का विचार कर रहे है तो यह ब्लाग आपके लिए ही है।

इंटरनेट पर ऐसे कई सारे रजिस्टर्ड मोबाइल एप्लीकेशन है जिससे आप घर बैठे लोन के लिए आवेदन कर सकते है। इनकी सबसे अच्छी बात है की यह ऐप्स RBI के द्वारा रजिस्टर्ड की गई है यानी आप इनपर आराम से भरोसा कर सकते है। क्या आप जानना चाहते है की लोन लेने के लिए बेस्ट RBI रजिस्टर्ड मोबाइल ऐप कौन से है, तो इस ब्लॉग को पूरा पढ़े। यहां हम आपको लोन लेने के लिए बेस्ट RBI रजिस्टर्ड मोबाइल ऐप के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

लोन लेने के लिए बेस्ट RBI रजिस्टर्ड मोबाइल ऐप क्या है?

जिस प्रकार हर किसी काम को करने के लिए सरकार से मंजूरी लेनी पड़ती है, वैसे ही भारत में मौजुद Non banking Financial Companies को भी आरबीआई से मंजूरी लेनी पड़ती है। यह इसी कंपनी होती है, जो किसी से बैंक से संबंध न रख कर लोगो को लोन प्रदान करती है। यह ऐप्स पूरी तरीके से ट्रस्टेड है साथ ही यह ऐप्स RBI द्वारा Approved की गई है। यह लोन apps किसी भी नागरिक के साथ धोखाधड़ी नही कर सकती यदि ऐसा कुछ होता है तो RBI उन ऐप्स का License Cancel कर सकता है।

लोन लेने के लिए बेस्ट RBI रजिस्टर्ड मोबाइल ऐप लिस्ट

क्रमांक ऐप्स के नामलोन की सीमा
Paysense 5 लाख
NAVI 5 लाख 
Kredit bee2 लाख 
Kreditzy 2 लाख
Lazypay 1 लाख
Freopay 10000 
Cashbean 1 लाख 
Mi Credit5 लाख 
Smart coin 2 लाख 
Branch 50,000
Slice 1 लाख 
Zest Money 2.5 लाख 
True Balance 50,000
Dhani 5 लाख 
NIRA 2 लाख
Krazybee 2 लाख 
Paytm Personal Loan 2 से 3 लाख
Bharat pe 5 लाख का Business loan 
Paytm postpaid 1 लाख 
Simple Pay Later 1 लाख 

लोन लेने के लिए बेस्ट RBI रजिस्टर्ड मोबाइल ऐप: जरूरी पात्रता

यदि आप इन ऐप्स के जरिए लोन लेना चाहते है तो आपको पता होना चाहिए की आपको इसके लिए किन चीजों की जरूरत पड़ेगी।

लोन लेने के लिए बेस्ट RBI रजिस्टर्ड मोबाइल ऐप: जरूरी दस्तावेज

लोन लेने के लिए बेस्ट RBI रजिस्टर्ड मोबाइल ऐप: ब्याज दर

लोन लेने के लिए बेस्ट RBI रजिस्टर्ड मोबाइल ऐप: कैसे लोन ले?

इन सभी ऐप्स से लोन लेना बहुत आसान है इसके लिए आपको ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है। लोन लेने के लिए बेस्ट RBI रजिस्टर्ड मोबाइल ऐप से कैसे लोन ले यह जानने के लिए नीचे मौजूद चरणों का पालन करे।

निष्कर्ष।

तो दोस्तो आज के इस ब्लॉग में हमने आपको बताया, लोन लेने के लिए बेस्ट RBI रजिस्टर्ड मोबाइल ऐप के बारे में। इन ऐप्स के जरिए आप आसानी से पर्सनल लोन ले सकते है, अगर आप जल्दी लोन चुकाते है तो आपको लोन के और ऑफर भी मिल जायेंगे। उम्मीद है आपको यह ब्लॉग पसंद आया होगा, यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे जरूर शेयर करे। हो सकता है की आपके किसी दोस्त, या रिश्तेदार को लोन की जरूरत हो तो आपका शेयर उनकी मदद कर सकता है।

Rate this post
Exit mobile version