Site icon Rojgar24

SBI Circle Based Officer Bharti 2021: सर्कल बेस्ड ऑफिसर 1226 पदों पर निकली भर्ती

sbi circle based officer

नौकरी की तलाश कर रहे स्टूडेंट व उम्मीदवार के लिए काफी सुनहरा मौका आया है। भारतीय स्टेट बैंक ने 1226 पदों पर नौकरी निकाली है, जो भारतीय स्टेट बैंक द्वारा सर्कल बेस्ड ऑफिसर के लिए नियुक्त की जानी हैं। अभी हाल ही में SBI BANK EXAM की सूचना जारी की गई है। जो इस नौकरी की तलाश कर रहे हैं वह एसबीआई बैंक सर्कल बेस्ड ऑफिसर भर्ती ऑफिशल वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाकर SBI Bank CBO Online Form भर सकते हैं, जो दिनांक 9 दिसंबर 2021 से 29 दिसंबर 2021 तक हैं।

SBI Circle Based Officer Jobs

आप सभी इनसे जुड़ी सूचनाएं यानि कि इस पदों की संख्या, विभागीय अधिसूचना, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, अंतिम तिथि एवं अन्य तरह की जानकारी दी गई तालिका में देख सकते हैं। भारत के उन लोगों को यह सबसे अच्छा अवसर मिला हुआ है जो लोग भारतीय स्टेट बैंक में SBI Circle Based Officer Advertisement देख रहे हैं उनके लिए यह ऑफिसर जॉब पाने का सबसे अच्छा मौका है।

SBI Circle Based Officer Bharti

जिन उम्मीदवारों के पास State Bank of India के द्वारा एजुकेशन सर्टिफिकेट है वह उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले यानी कि 29 दिसंबर 2021 से पहले SBI CBO Exam 2021 के लिए फॉर्म भर सकते हैं।

SBI CBO Vacancy 2021 Details

विभाग का नामभारतीय स्टेट बैंक
भर्ती बोर्डभारतीय स्टेट बैंक
पद का नामसर्कल बेस्ड ऑफिसर
कुल पद1226 पद
सेलेरीविभागीय विज्ञापन देखें
लेवलराष्ट्रीय स्तर
श्रेणीBank job
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
परीक्षा मोड़Offline
भाषाहिंदी
नॉकरी स्थानभारत
आधिकारिक साइटsbi.co.in

पद विवरण: संपूर्ण भारत के जो होनहार उम्मीदवार हैं वह भारतीय स्टेट बैंक द्वारा SBI CBO Recruitment 2021 कि नोटिफिकेशन के लिए नीचे दी गई तालिका देख सकते हैं।

पद का नामपदों की संख्या
सर्कल बेस्ड ऑफिसर1226 पद
कुल पद1226

योग्यता एवं पात्रता: नीचे दी गई तालिका में आप SBI Circle Based Officer वैकेंसी के लिए इस विभाग में शैक्षणिक योग्यता एवं आयु सीमा दर की जानकारी मिल जाएगी।

वेतनमान: बता दें, कि जिन उम्मीदवार को SBI Circle Based Officer के लिए नियुक्त किया जाएगा उन उम्मीदवार को इस विभाग द्वारा सातवां वेतनमान के आधार पर हर महीने भुगतान किया जाएगा।

आवेदन शुल्क:  भारतीय स्टेट बैंक जॉब्स 2021 के लिए सर्कल बेस्ड ऑफिसर ऑनलाइन फॉर्म सभी के सामने रखना चाहता है। SBI BANK की मदद से वह उम्मीदवार आवेदन शुल्क के भर सकता हैं। एसबीआई सर्कल बेस्ट ऑफिसर एप्लीकेशन फीस की तालिका आप देख सकते हैं। 

SBI Circle Based Officer Exam Fees

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य750
ओबीसी750
ST/SC

SBI Bank CBO 2021 Important Dates

अधिसूचना date08/12/2021
आवेदन शुल्क तिथि09/12/2021
अंतिम तिथि29/12/2021
स्थितिअधिसूचना जारी

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया: जो उम्मीदवार सर्कल बेस्ड ऑफिसर का ऑनलाइन फॉर्म भर रहे है वह SBI BANK की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर भी जा सकते है। SBI Bank CBO फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा।

   सरकारी नौकरी के लिए आवश्यक दस्तावेज

1. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
2. पहचान प्रमाण पत्र
3. जाति प्रमाण पत्र
4.निवास प्रमाण पत्र
5. जन्म तिथि प्रमाण पत्र
6. पासपोर्ट साइज फोटो
7. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र

चयन प्रक्रिया: भारतीय स्टेट बैंक जॉब 2021 के उम्मीदवारों को नीचे दी गई आयोजित प्रक्रियाओं का चयन करना अनिवार्य है।

1.लिखित परीक्षा
2.इंटरव्यू
3. दस्तावेज सत्यापन

अति आवश्यक सूचना

आप सभी को बता दें, कि सरकारीप्रेप टीम किसी भी उम्मीदवार को जॉब से रिलेटिड जॉब ऑफर या जॉब की सहायता के लिए फोन नहीं करती है। यहां तक कि sarkariprep.in किसी भी उम्मीदवार से जॉब के लिए कोई शुल्क भी नहीं लेती है। अगर आपके पास इस तरह से कोई भी फोन या मैसेज आए तो कृपया करके सावधान रहें। जानकारी के लिए सरकारीप्रेप ऑफिशल वेबसाइट पर ट्वीट कर सकते हैं।   

  Conclusion

आज हमने इस आर्टिकल के द्वारा आप सभी को एसबीआई सर्कल बेस्ट ऑफिसर 2021 नौकरी पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी दी है। इसके अलावा कुछ में अधिकारिक वेबसाइट की लिंक भी दिए हैं। जिन पर आप जाकर इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हो। उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी गई सभी जानकारी पसंद आई होगी। इससे और अधिक किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप हमारे कमेंट सेक्शन में जाकर कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Rate this post
Exit mobile version