IGNOU online exam from June 2023 – इग्नू ने जारी किया जून 2023 का परीक्षा फॉर्म

जो छात्र IGNOU  के परीक्षा  का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, और अब उनका इंतजार खत्म हो चुका है। Indira gandhi rashtriya mukta vidyalaya ने IGNOU online exam from June 2023 जारी कर दिया है। अब छात्र IGNOU की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर सकते है। आपको बता दे की आप IGNOU के एग्जाम का फॉर्म सिर्फ ऑनलाइन ही भर सकते है इसे भरने का कोई ऑफलाइन तरीका नही है।

 

लेकिन कुछ छात्र ऐसे है जिन्हे IGNOU Online exam from June 2023 का फॉर्म भरने में थोड़ी परेशानी हो रही है, उन्हे नही पता होता की फॉर्म कैसे भरना है और इसके लिए क्या क्या चीज जरूरी है। ऐसे छात्रों के लिए ही आज का ब्लॉग समर्पित है, हम आपको इस ब्लॉग के माध्यम से बताएंगे की आप कैसे IGNOU online exam from June 2023 का फॉर्म भर सकते है? और इसमें आपको कौनसे दस्तावेज जरूरी है? साथ ही हम आपको IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट का भी लिंक प्रदान करेंगे ताकि आप आसानी से वेबसाइट तक पहुच सके।

 

IGNOU online exam from June 2023: महत्वपूर्ण तिथियां

 

IGNOU online exam के pre registration शुरू हो चुके है, registration की आखरी तिथि नीचे दी गई है।

 

IGNOU online exam registration starting date 7th March, 2023
IGNOU online exam registration last date 5th April, 2023
IGNOU online exam starting date 1st June, 2023
IGNOU online exam last date 6th July, 2023

 

IGNOU Online Exam Form June 2023: Fees Details

IGNOU online exam form June 2023 के registration शुरू हो चुके है आप फॉर्म भर सकते है, लेकिन इसके लिए आपको per subject 200 रुपए का भुगतान करना होगा। यदि आप 5 अप्रैल से पहले फॉर्म भरते है तो आपको हर subject के सिर्फ 200 रुपया ही देंगे होंगे। अगर आप 5 अप्रैल के बाद फॉर्म भरेंगे तो आपको late fees के साथ per subject 200 रुपए भरने होंगे। जैसे जैसे तिथि निकलती रहेगी वैसे वैसे late fees बढ़ती रहेगी। Late fees की जानकारी नीचे दी गई है:

IGNOU online exam registration date Fees details
06 March 2023 to 05 April 2023. Per Subject 200/- including Theory course and practical/ lab course.
06 April 2023 to 25th April 2023 Per Subject 200/- including Theory course and practical/ lab course + 500/- late fees.
26 April 2023 onwards Per Subject 200/- including Theory course and practical/ lab course + 1100/- late fees.

 

IGNOU Online Exam Form June 2023: के लिए जरूरी दस्तावेज

IGNOU online exam from June 2023 के आवेदन के लिए आपको एक फॉर्म भरने पड़ेगा, उस फॉर्म को भरने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जो को इस प्रकार है।

 

IGNOU Exam फार्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज:

  • आवेदक के पास उसकी नामांकन संख्या होनी चाहिए जो आईडी कार्ड पर मोजूद होती है।
  • आवेदक के पास अपने हर कोर्स का कोड होना चाहिए, जो उन्हे आईडी कार्ड पर आसानी से मिल जायेगा।
  • आवेदक के पास अपनी एक Email ID होनी चाहिए।
IGNOU online exam from June 2023: registration form कैसे भरे?

आपको IGNOU online exam registration फॉर्म 2023 भरने के लिए इन सभी चरणों का पालन करना होगा।

  • फॉर्म भरने के लिए आपको सबसे पहले IgNou की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है। आप यहां पर http://www.ignou.ac.in/ क्लिक करके IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है।

  • इसके बाद आपको नीचे स्क्रॉल करना है, आपको link for online submission of examination fee form for June 2023 से एक विकल्प आयेगा जिसपर आपको क्लिक करना है।

  • इसके बाद आपके सामने कुछ दिशा निर्देश show होंगे इन्हे आपको ध्यानपूर्वक पढ़ना है। निर्देशों को पढ़ने के बाद आपको close पर क्लिक करना है।

 

 

  • जैसे की आप close करेंगे आपके सामने फॉर्म से सम्बन्धित सारी जानकारी आपको देखने को मिलेगी। आप चाहे तो सारी जानकारी को पढ़ सकते है, आपको नीचे स्क्रॉल करना है और Declaration पर क्लिक करना। इसके बाद आपको processed to fill online examination form पर क्लिक करना है।

  • यहां अब आपके सामने एक नई स्क्रीन खुलेगी यहां आपको अपना Enrollment number, program, और exam center भरना है।

  • यहां आपको अपना नाम, सब्जेक्ट, एड्रेस सब show होने लगेंगे, आप यहां पर से अपने आस पास का कोई भी examination center चुन सकते है।

  • अब यहां आपको एक नया पेज मिलेगा इधर आपको अपना सब्जेक्ट कोड आदि चुनना है। इसके बाद आपको yes पर क्लिक करके submit कर देना है।

 

निष्कर्ष

IGNOU online exam registration फॉर्म देश का हर छात्र भर सकता है, इसके लिए आपको प्रति सब्जेक्ट 200 रुपया भरना होगा। आप कई सारी ऑनलाइन भुगतान apps, और नेट बैंकिंग की सहायता से भी ऑनलाइन भुगतान कर सकते है। याद रहे भुगतान करने के बाद उसका स्क्रीन शॉर्ट या प्रिंट आउट जरूर अपने पास रखे। फॉर्म भरने के 72 घंटे बाद आप सफलतापूर्वक रजिस्टर कर पाएंगे। उम्मीद है दोस्तो आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, यदि आपके परिवार में कोई ऐसा छात्र है जो फार्म भरना चाहता है आप उसे यह आर्टिकल जरूर शेयर करे।

Rate this post
Updated: March 28, 2023 — 2:28 pm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *