जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
BPSC Exam Pattern 2023 में हुआ बदलाव
बिहार सरकार के तरफ से BPSC परीक्षा पैटर्न में सोमवार के दिन कुछ बदलाव किए गए है। दरहसल पहले बोर्ड के परीक्षा के एग्जाम चेकर को नंबर देने के लिए Explain नही करना पड़ता था। अब इस किए गए बदलाव के चलते Exam checker को पूरी तरफ से explain करना होगा की उसने छात्र को इतने नंबर क्यों दिए। BPSC के 75वे स्थापना दिवस के दौरान बिहार के चीफ मिनिस्टर नीतीश ने यह ऐलान किया। दरहसल कुछ केस में ऐसा होता है की एग्जाम में विद्यार्थी के नंबर तो जायदा आते है लेकिन इंटरव्यू के दौरान उस विद्यार्थी के नंबर कम आते है। इस बदलाव के अंदर यदि किसी विद्यार्थी के 30 प्रेतिशत के कम और 80 प्रतिशत से जायदा नंबर आते है तो इसके बारे में जानकारी सरकार को देनी होगी।
अभ्यर्थी अब जान सकेंगे इंटरव्यू का नम्बर
इसकी पूरी जानकारी BPSC के आयोग चेयरमैन अतुल प्रसाद द्वारा दी गई है। इस योजना के तहत और कौनसे बदलाव लिए वो सभी जानकारी हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको देंगे। यदि आप इस साल BPSC की परीक्षा देने वाले है तो आपको यह जानकारी होनी चाहिए।
क्या BPSC ने परीक्षा पैटर्न के साथ साथ परीक्षा तिथि में भी बदलाव किए है?
जी हा BPSC के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने बताया की कुछ ऐसे विद्यार्थी थे जिन्हे परेशानी थी की 68वी मैंस परीक्षा की तारीख और अन्य बोर्ड के एग्जाम की तारीख आपस में मिल रही है। यही एक बड़ा कारण है जिसकी वजह से BPSC की परीक्षा तारीख को बदला गया। GS 1 की परीक्षा अब 12 मई 2023 को कराई जाएंगी साथ ही G2 पहली पाली की परीक्षा 17 मई 2023 को कराई जाएंगी। आपको बता दे की दूसरी पाली में हिंदी की परीक्षा होगी, जिसकी तारीख 18 मई 2023 की है।
BPSC की परीक्षा में अब कितने प्रश्न आएंगे?
BPSC के अनुसार मेहनत करने वाले बच्चो को फायदा होगा, आपको बता दे की पहले जहां बच्चे प्रश्न का उत्तर केवल अनुमान लगा कर देते थे। लेकिन अब विद्यार्थी को यह सिद्ध करना होगा की यह उत्तर कैसे आया और सही उत्तर देने वाले और कांसेप्ट क्लियर करने वाले को ही नंबर मिलेंगे। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की इससे रिजल्ट के नतीजों को जल्दी निकाला जायेगा और रिजल्ट भी जल्दी बनेगा। इस बाद BPSC परीक्षा के पैटर्न को पूरी तरीका से बदल रहा है जिससे मेहनत करने वाले छात्र को आगे आने का मौका मिले। इस परीक्षा के तहत 150 प्रश्न विद्यार्थियों से पूछे जायेंगे, जो सिर्फ 200 नंबर के होंगे। जिसमे से 100 प्रश्न के लिए सिर्फ 100 अंक दिए जायेंगे, साथ ही बचे 50 प्रश्न पर स्टार बने होंगे। यदि को छात्र या छात्रा उन 50 प्रश्नों के गलत उत्तर देगा तो उसकी नेगेटिव मार्केटिंग की जाएगी।
विद्यार्थी अपनी पसंद की भाषा में एग्जाम दे पाएंगे
BPSC के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने यह भी बताया है की अब छात्रों को अपनी पसंद की भाषा में एग्जाम देने की छूट मिलेगी। यानी अगर कोई छात्र एक एग्जाम हिंदी भाषा में दे रहा है और वह अपना दूसरा एग्जाम english में देना चाहता है तो वह ऐसा कर सकता है। इसके अलावा छात्र को अपनी exam देने की भाषा को अपनी exam sheet में मेंशन करना होगा।
निष्कर्ष
बिहार सरकार द्वारा BPSC में किए गए यह बदलाव छात्रों के हित में किए गए है। इसकी वजह से ऐसे छात्रों को काफी फायदा होगा जो एग्जाम के लिए काफी मेहनत करते है। ऐसे कई छात्र है जो पास के लिए काबिल नही होते फिर भी उन्हें जायदा अंक मिलते है। अब एग्जामर को जायदा अंक देने पर पूरी तरीके से बताना होगा की उसने इतने अंक छात्र को क्यों दिए। अगर BPSC द्वारा अन्य बदलाव किए गए तो उसकी जानकारी आपको दे दी जायेगी। ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद
FAQ – BPSC Exam Pattern 2023
Is negative marking in BPSC 2023?
bpsc द्वारा जरी नवीनतम 68वीं बीपीएससी परीक्षा पैटर्न के अनुसार, PT में अब निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिए जाएंगे।
What is the marking scheme of BPSC exam 2023?
BPSC की परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है:
1 प्रारंभिक परीक्षा - 150 अंकों के लिए
2 मेन्स - 1000 अंकों के लिए
3 Interview – 120 marks