Site icon Rojgar24

Bihar Panchayat Election Result 2021 – ऑनलाइन चेक करें पंचायत चुनाव में जीत किसकी हुई?

Bihar Panchayat Election Result 2021

26 सितंबर 2021 से बिहार में पंचायत के चुनाव हो रहे हैं जो राज्य निर्वाचन आयोग बिहार सरकार के द्वारा कराया जा रहा है. बिहार में यह पंचायत चुनाव कई चरणों में कराया जा रहा है . इस चुनाव में बिहार के 797 पंचायतों के विभिन्न पदों के लिए 88137 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. जिसमें जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, सरपंच एवं पंच शामिल है. आप बिहार सरकार के राज्य निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पर इस चुनाव से संबंधित परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं . आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आपके पंचायत से कौन सा प्रत्याशी विजयी हुआ है, उसको आप कैसे डाउनलोड कर सकते हैं . तो इस पोस्ट को आप लास्ट तक जरूर पढ़ें.

किस किस पद के लिए हो रहे है चुनाव

  • जिला परिषद के सदस्य
  • ग्राम पंचायत के मुखिया
  • पंचायत समिति के सदस्य
  • वार्ड सदस्य
  • ग्राम कचहरी के पंच
  • ग्राम कचहरी के सरपंच

Bihar Panchayat Election Result 2021 – पंचायत चुनाव में जीत किसकी हुई? ऑनलाइन चेक करें

बिहार में पंचायत चुनाव 11 चरणों में आयोजित किया गया है जिसमें से कुछ चरणों का चुनाव संपन्न हो गया है और कुछ चरणों का चुनाव अभी चल रहा है. 26 सितंबर 2021 से पंचायत चुनाव का प्रथम चरण का शुरुआत हो गया था और 15 दिसंबर तक यह चुनाव संपन्न हो जाएगा. अगर आपके पंचायत का चुनाव संपन्न हो गया है तो आप मतगणना के दिन ऑनलाइन अपने पंचायत का परिणाम देख सकते हैं

Bihar Panchayat Election Counting Schedule

Phase Counting Date
1st Phase 26.09.2021 – 27.09.2021
2nd Phase 01.10.2021 – 02.10.2021
3rd Phase 10.10.2021 – 11.10.2021
4th Phase 22.10.2021 – 23.10.2021
5th Phase 26.10.2021 – 27.10.2021
6th Phase 13.11.2021 – 14.11.2021
7th Phase 17.11.2021 – 18.11.2021
8th Phase 26.11.2021 – 27.11.2021
9th Phase 01.12.2021 – 02.12.2021
10th Phase 10.12.2021 – 11.12.2021
11th Phase 14.12.2021 – 15.12.2021

How To Download Bihar Panchayat Election Result 2021

  • सबसे पहले राज्य निर्वाचन आयोग बिहार यानी SEC BIHAR के Official Website sec.bihar.gov.in लिंक पर क्लिक करें आपको नीचे दिए गए फ़ोटो की तरह वेबसाइट ओपन होगी

  • इसके बाद आपको दाहिने किनारे ऊपर में मेनू का बटन दिखाई देगा जिस पर आप क्लिक करोगे तो कुछ इस तरह आपको वेबसाइट दिखाई देगी

  • इसके बाद आपको know the results Link पर क्लिक कर देना है । आप चाहे तो इस पोस्ट के अंत मे दिए गए लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट यहां पहुच सकते है ।
  • इसके बाद आपको नीचे दिए गए फ़ोटो की तरह वेबसाइट खुल जायेगा

  • यहां पर आप जिस चरण का परिणाम देखना चाहते है उसको select कर लेना है । अगर बाकी चरण का आपको सेलेक्ट करने का option नही आ रहा है तो इसका मतलब है उस चरण का अभी result घोषित नही किया गया है ।
  • चरण select करने के बाद कुछ विवरण जैसे पद का नाम, जिला का नाम, प्रखंड का नाम पर पंचायत का नाम सेलेक्ट करें
  • सभी विवरण सेलेक्ट करने के बाद Show बटन पर जैसे क्लिक करेंगे आपके सामने बिहार पंचायत आम निर्वाचन 2021 का रिजल्ट देखने को मिल जाएगा जो विजयी उम्मीदवार होंगे उनके नाम highlight होगा। जैसा कि आपको निव्हे दिखाए गए फ़ोटो में दिख रहा है ।

Bihar Panchayat Election Result 2021 Important Link

Result Click Here
Counting Report Click Here
Official Website Click Here
Rate this post
Exit mobile version