Bihar Karyalay Parichari Recruitment 2022 For 309 Post- बिहार कार्यालय परिचारी भर्ती 2022

Bihar Karyalay Parichari Recruitment 2022 

दसवीं पास युवा जो सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए बिहार कार्यालय परिचारी के पद पर नौकरी प्राप्त करने का सुनहरा अवसर है । इस पोस्ट में हम आपको विस्तार से बताएंगे कि आप किस तरह बिहार कार्यालय परिचारी के रिक्त कुल 309 पदों पर ऑनलाइन आवेदन करेंगे । साथ ही हम इस पोस्ट पर आपको इस भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी देंगे।

Bihar Karyalay Parichari Recruitment 2022 के अनुसार कार्यालय परिचारी के कुल 309पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 23 सितंबर 2022 से शुरू हो गई है। आप 31 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।इस पद हेतु आपको 10पास या मैट्रिक पास होना जरूरी है । साथ ही आपकी आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए।

Bihar Karyalay Parichari Recruitment 2022 -Overiew

Name of Recruitment Bihar Karyalay Parichari Recruitment 2022
Name of Department Department of Science and Technology Gov of bihar
Name of Post Karyalay Parichari
No. Of Vacancies 309
Mode of Application Online Recruitment
Required Qualifications 10/ मैट्रिक पास
Minimum Age Limit 18 yrs
Online Application starts from 23 September 2022
Last date of online application 31 October 2022
Official Website www.dst.bihar.gov.in

 

Bihar Karyalay Parichari Recruitment 2022 – कोटिवार रिक्तियों की कुल संख्या

अनारक्षित वर्ग 99
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 24
पिछड़ा वर्ग 0
अत्यंत पिछड़ा वर्ग 40
अनुसूचित जाति 65
अनुसूचित जनजाति 2
पिछड़े वर्गों की महिलाएं 8

 

Bihar Karyalay Parichari Recruitment 2022 – How to Apply Step by Step

अगर आप बिहार कार्यालय परिचारी के पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना चाहिए

Step 1- Registration

1. Bihar Karyalay Parichari Recruitment 2022 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको official website पर जाना होगा जो नीचे दिया गया है

https://dst.bihar.gov.in/

2. उपर दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको click here to apply online का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा

3. क्लिक करने के बाद आपको एक नया पेज खुलेगा जो इस प्रकार होगा

 

4. इस पेज पर आपको click here to register का विकल्प मिलेगा । इस पर आपको क्लिक कर देना है

5. लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको registration form भरने के लिए खुल जायेगा जो इस प्रकार होगा

6. आपको अपनी सारी details registration form में भर देना है

7. सारी details भरने के बाद आपको नीचे submit का options दिखेगा। जिस पर क्लिक करने के बाद login id और पासवर्ड आपको मिल जायेगा

Step 2:-

1. पोर्टल पर सफलतापूर्वक registration करने के बाद मिले login id aur password से आपको login कर लेना है

2. login करने के बाद आपको एक आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपना पर्सनल details भरना है

3. पर्सनल डिटेल्स भरने के बाद आपको educational qualification भरने का option मिलेगा उसे आपको सावधानी पूर्वक भर लेना है । उसके बाद आपको submit/proceed पर click कर लेना है।

4. इसके बाद आपको फोटो और signature भरने का ऑप्शन मिलेगा। जिसे आपको सफलतापूर्वक अपलोड कर देना है

5. इसके बाद आपको finalise and submit application पर क्लिक करना है।

Official Recruitment 

 

FAQ’s – Bihar Karyalay Parichari Recruitment 2022

Bihar Karyalay Parichari Recruitment 2022 के तहत कितने पदो पर भर्तियां होगी?

कुल 309 पदो पर भर्तियां होगी।

ऑनलाइन आवेदन के लिए क्या शैक्षणिक योग्यता चाहिए?

केवल 10वीें पास युवा आवेदन कर सकते है।

आवेदन प्रक्रिया कब से शुरु होगी?

23 सितम्बर, 2022 से

आवेदन करने की अन्तिम तिथि क्या है?

31 अक्टूबर, 2022

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *