जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा वर्ग की छात्राएं पटना में ही कर पाएंगी कोटा जैसी पढ़ाई
अक्सर छात्र अपनी मेडिकल पढ़ाई के लिए कोटा या दिल्ली जाते है, लेकिन गरीब घर की छात्राएं बाहर शहरो में नही जा पाती। ऐसी छात्राओं के लिए बिहार सरकार एक योजना लाई है जिसके अंतर्गत बिहार की छात्राए मेडिकल की पढ़ाई बिहार में ही कर सकती है। बिहार सरकार यह योजना पिछड़े वर्ग और अति पिछड़े वर्ग के लिए लेकर आई है अब गरीब लोग भी अपने सपनो को सच कर पाएंगे। अब बिहार में भी कोटा जैसे तैयारी कराई जायेगी, ताकि पिछड़े वर्ग के लोग भी पढ़ाई कर सके। यह योजना कब शुरू होगी? साथ ही आप इसके लिए आवेदन कैसे कर सकते है?
आज के इस आर्टिकल में हम आपको इससे जुड़ी सभी जानकारी देंगे, इस योजना के अंतर्गत आपको कौनसे दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। कहा जा रहा है की सरकार की तरफ से इस योजना को स्वीकृति मिल गई है। इसके लिए आपको एक टेस्ट देना होगा, आप जब टेस्ट में पास होंगे तो ही आप इस योजना का लाभ उठा सकते है। 10th, 12th, छात्राए इस टेस्ट के लिए आवेदन कर सकती है, अगर आप पास हो गए तो आप विशेषज्ञ द्वारा मेडिकल की पढ़ाई बिहार में कर सकते है।
बिहार सरकार की नयी योजना के मुख्य बिंदु
♦ सुपर 30 की तरह होगा सेलेक्शन |
♦ 30-30 लड़कियों का दो बैच बनेगा |
♦ 10वीं में पढ़ने वाली छात्राओं को करायी जाएगी पॉलिटेक्निक की तैयारी |
♦ 12वीं में पढ़ने वाली छात्राओं को मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कराई जाएगी |
♦ ऑनलाइन क्लास के माध्यम से विशेषज्ञों द्वारा प्रश्नों का मिलेगा जवाब |
योजना से जुड़ी जानकारी
इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्राओं को एक परीक्षा देनी होगी, 9th, 10th, 12th पास छात्राए इस परीक्षा को दे सकती है। जो छात्राए परीक्षा में पास हो जाएंगी उन्हे विशेषज्ञ द्वारा क्लास दी जायेगी. जरूरत पढ़ने पर अधिकारी भी क्लास लेंगे। एक बार में 30 लड़कियों को पढ़ाया जाएगा इसके लिए 30 – 30 लड़कियों के बैच बनाए जायेंगे। जैसे ही छात्राए इस योजना की मदद से पढ़ कर सफल हो जायेगी उन्हे अपनी पाठ्य सामग्री क्लास में जमा करवानी पड़ेगी ताकि अन्य लड़किया भी उससे अपनी पढ़ाई शुरू कर पाए।
Read More –
Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 -रेलवे की इस योजना मे आवेदन कर कमायें हजारो रुपये
Bihar Labour Card Online Apply 2023 – बिहार लेबर कार्ड योजना 2023 का नया पोर्टल हुआ लॉन्च
पटना जिले से होगी शुरुआत
10th में पढ़ने वाली छात्राओं को पॉलिटेनिक और 12th में पढ़ने वाली छात्राओं को को इंजीनियरिंग, और मेडिकल की पढ़ाई कराई जाएगी। आप विशेषज्ञ द्वारा ऑनलाइन भी अपने doubt को क्लियर कर सकते है। इसकी शुरुवात पहले पटना जिले से होगी, लेकिन इस परीक्षा की तैयार कौनसे विश्विद्यालय में कराई जाएगी यह अभी तय नहीं किया गया है। अगर एक बार छात्राए सफलतापूर्वक पहले चरण में अपनी 12th पास कर लेती है तो दूसरे चरण में उन्हे भागलपुर, कटिहार, और बेगूसराय समेत कई जिलों में तैयारी कराई जाएगी।
अप्रैल से शुरू हो जाएगी योजना
मेडिकल, इंजीनियरिंग, और पॉलिटेक्निक की तैयार करने वाली छात्राओं को विदेश प्रकार की कोचिंग दी जायेगी। कोचिंग देने वाले टीचर को कमेटी द्वारा हायर किया जाएगा, साथ ही उन टीचरों ने पिछले समय में कैसा परफॉमेंस दिया है यह भी देखा जायेगा। साथ ही पूरी देख रेख की जाएगी की छात्र बच्चो को कैसी शिक्षा दे रहें है। सबसे अच्छी बात यह है की छात्राओं को पढ़ाई के साथ साथ किताबे और सभी सामान भी दिया जाएगा। बिहार में लगातार सरकार प्रयत्न कर रही है पिछड़े वर्ग के बच्चो को आगे लाने के लिए। हालाकि इसके आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नही हुई है कहा जा रहा है की अप्रैल से यह योजना शुरू की जाएगी। अप्रैल के बाद योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया भी सामने आएगी, जिसके बाद आप आसानी से योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते है।